News Room Post

Sharad Kelkar: हिंदी संस्करण में फिर गूंजेगी शरद केलकर की आवाज,एक्टर करेगें आदिपुरुष में डबिंग

Sharad Kelkar: फिल्म ‘साहो’ और ‘राधेश्याम’ में प्रभास की हिंदी को मिली निराशाजनक प्रतिक्रिया के चलते ‘बाहुबली’ सीरीज के बाद एक बार उनकी आवाज हिंदी में डब करने की तैयारी शुरू कर दी गई है

नई दिल्ली। फिल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ से हिंदी सिनेमा के चोटी के निर्देशकों में शुमार हो चुके ओम राउत की अगली फिल्म ‘आदिपुरुष’ के लिए सिनेमाघरों की बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है। ये फिल्म दुनिया भर में करीब 20 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज की तैयारी चल रही है। फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम तेजी से शुरु कर दिया गया है। इसके आईमैक्स संस्करण पर अमेरिका में काम शुरु हो गया है और जल्द ही फिल्म की डबिंग पर काम स्टार्ट होने जा रहा है। मूवी में प्रभास पराक्रमी राम का रोल निभा रहे हैं लेकिन फिल्म ‘साहो’ और ‘राधेश्याम’ में प्रभास की हिंदी को मिली निराशाजनक प्रतिक्रिया के चलते ‘बाहुबली’ सीरीज के बाद एक बार उनकी आवाज हिंदी में डब करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

डबिंग के बाहुबली की वापसी

भारतीय सिनेमा की सबसे कामयाब फिल्म फ्रेंचाइजी में शुमार ‘बाहुबली’ में लोकप्रिय एक्टर शरद केलकर ने प्रभास के किरदारों को आवाज दी थी और शरद केलकर को ही मूवी में ‘आदिपुरुष’ के हिंदी संस्करण में पराक्रमी राम की आवाज बनाने की बात भी पक्की हो चुकी है। शरद ने इस फैसले की बात अपने दोस्तों के बीच शेयर करनी शुरू की है और फिल्म बनाने वाली कंपनी टी सीरीज के सोर्सो ने भी इस बात में हामी भरी है। एक्टर शरद सोमवार को नेटफ्लिक्स की रजत जयंती पर मुंबई में हुए फिल्म्स डे भी शिरकत हुए। यामी गौतम  और रितेश देशमुख के साथ बनी फिल्म ‘चोर निकल के भागा’ के पूर्वावलोकन में शरद ने भी भाग लिया और बताया गया कि वह फिल्म में एक मुख्य रोल में निभा रहे हैं।

शरद केलकर की आवाज की तारीफ

नेटफ्लिक्स के फिल्म्स डे पर पहुंचे शरद केलकर की भारी आवाज की कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे मनीष पॉल ने खूब तारीफ की और कहा कि इस आवाज की वजह से ही फिल्म ‘आदिपुरुष’ बनाने वालों ने उनसे ही फिल्म के हिंदी संस्करण में भगवान राम के चरित्र की डबिंग कराने का निर्णय लिया है। ‘बाहुबली’ सीरीज के बाद ये दूसरा मौका होगा जब शरद केलकर अभिनेता प्रभास की किसी बहुभाषी फिल्म के लिए हिंदी में डबिंग करते दिखाई देगें। अखिल भारतीय सुपरस्टार बनने की कोशिशों के चलते प्रभास ने अपनी पिछली मूवी में ‘साहो’ और ‘राधेश्याम’ के हिंदी संस्करणों की डबिंग खुद की थी।

Exit mobile version