News Room Post

Nysa Devgn: “ये हमेशा नशे में रहती है…” काजोल की बेटी नीसा को गिरता देख ठनका यूजर्स का दिमाग, लगा दी जमकर तोहमत

nysa1

नई दिल्ली।अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन को सोशल मीडिया पर काफी निगेटिव रिस्पांस मिलता है। बात चाहे उनके ड्रेसिंग सेंस की हो या हिंदी न बोल पाने की..हर मुद्दे पर उन्हें हेट कमेंट्स ही मिलते हैं। अब उनका एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है,जिसमें उन्होंने गिरते हुए देखा जा रहा है। एक्ट्रेस की बेटी के गिरने पर भी यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या है,जिसे लेकर लोग नीसा को नशेड़ी बता रहे हैं।

पैर हो गया ट्विस्ट

नीसा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो मुंबई के पॉश रेस्ट्रॉन्ट और नाइट क्लब ‘अकीना’ के बाहर दिख रही हैं। वो नाइट क्लब से निकल कर अपनी कार में बैठने के लिए आगे बढ़ती हैं लेकिन तभी उनके पैर में मोच आ जाती है और वो लड़खड़ा जाती हैं। नीसा ने इस दौरान काफी हाई हील्स पहनी थी, जिसकी वजह से ऐसा हुआ। हालांकि उनको संभालने के लिए उनकी दोस्त होती है, जो उन्हें मौके पर सहारा दे देती है। अब इस वीडियो को देखकर यूजर्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। लोग नीसा को नशेड़ी बता रहे है।

यूजर्स ने कहा नशेड़ी

एक यूजर ने लिखा-  ये हमेशा नशे में क्यों रहती है?एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये हमेशा नशे में रहती है। एक अन्य ने लिखा- शराब पीकर बिलकुल धुत है। वीडियो को नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएगे। गौरतलब है कि इससे पहले भी नीसा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो किताबों के महत्व के बारे में बात करती दिखीं थी। वीडियो में नीसा को टूटी-फूटी हिंदी बोलते देखा गया, जो यूजर्स को कतई पसंद नहीं आया था और यूजर्स ने उनकी जमकर क्लास लगा दी थी। यूजर्स का कहना था कि लगता है दूसरे देश से आई है, ठीक से हिंदी बोलनी भी नहीं आती है।

Exit mobile version