News Room Post

Big Boss OTT 2: ‘दोस्त के साथ घर से भागी, वेट्रेस बन कर किया काम, खाने की…’, बिग बॉस के घर में छलका मनीषा का दर्द

नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की शुरुआत हो चुकी है। प्रोमो के बाद से ही ये शो लगातार हेडलाइन में बना हुआ है। बिग बॉस ओटीटी का दूसरा संस्करण इसलिए भी खास है क्योंकि इस बार इसे भी सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं। शो लोगों के बेहद पसंद आ रहा है। हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस के घर में टीवी जगत के कई बड़े सितारों के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने शिरकत की है। इन्हीं कंटेस्टेंट में से एक मनीषा रानी भी हैं। मनीषा ने हाल ही में बीबी हाउस में अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है।

बिग बॉस के घर में एंट्री के साथ ही मनीषा ने घर में धमाल मचाना शुरू कर दिया है। दर्शकों को भी मनीषा खूब पसंद आ रही है। मनीषा एक पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। अब हाल ही में मनीषा ने बिहार के एक छोटे से गांव से निकलकर ‘बिग बॉस’ ओटीटी तक पहुंचने के अपने अनुभवों को शेयर किया और अपने संघर्ष के दिनों को याद किया।

अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए मनीषा ने बताया कि नाम कमाने के लिए वो घर से भाग कर कोलकाता पहुंच गई थी। वहां पर अपना गुजारा करने के लिए उन्होंने वेट्रेस और बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था। मनीषा ने बताया कि- ‘ मैं भाग कर कोलकाता चली गई। मैं डांस सीखना चाहती थी और पापा मुझे परमिशन नहीं दे रहे थे। इसलिए मैंने पापा के नाम से एक चिट्ठी छोड़ी और एक दोस्त के साथ भाग गई।’

मनीषा आगे बताती हैं कि- ‘घर से भागने के बाद मैं बिना टिकट ट्रेन में चढ़ गई थी। उस समय पता नहीं मुझे क्या हुआ था मैं इतनी बेख़ौफ़ थी कि अरेस्ट होने से भी डर नहीं लगता था। आगे चलकर मैं पकड़ी गई और दो घंटे तक मुझे हवालात में भी बैठना पड़ा था। उस वक्त मेरी हालत ऐसी थी कि मैं पांच रूपये का प्लेफॉर्म टिकट भी नहीं खरीद सकीय थी।’ मनीषा ने खुलासा किया कि आगे चलकर उन्होंने अपने पिता से माफ़ी भी मांगी थी।

उन्होंने कहा- ‘मैं वापस घर नहीं जाना चाहती थी। मैं कोलकाता में ही रहना चाहती थी और किसी भी कीमत पर खुद का नाम बनाना चाहती थी। ये वो वक़्त था जब मैंने शादियों में वेट्रेस और बैकग्राउंड डांसर के रूप में भी काम किया था। व्हाइट शर्ट और ब्लैक पेंट पहनकर मैं आठ घंटे खड़ी रहती थी। अपने सामने लजीज पकवान देखती थी लेकिन उन्हें खाने की इजाजत नहीं थी। मैं कोलकाता को कभी नहीं भूल सकती क्योंकि मेरी जर्नी वहीं से शुरू हुई थी।’

Exit mobile version