News Room Post

Tunisha Sharma Case: जेल में बंद शीजान खान की बहन फलक नाज अस्पताल में भर्ती, मां ने इमोश्नल पोस्ट कर कहा- अल्लाह…

Tunisha Sharma Case: तुनिशा की मां ने आरोप लगाया है कि शीजान और उसका परिवार तुनिशा को धर्म बदलने के लिए मजबूर कर रहे थे। तुनिशा के इस्तेमाल करने के बाद शीजान ने उससे ब्रेकअप कर लिया था। इसी वजह से तुनिशा टूट गई थी और उसने आत्महत्या कर ली।

Tunisha Sharma Case

नई दिल्ली। ‘अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल’ टीवी शो में लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाने वाली तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma Death) ने बीते साल 24 दिसंबर को सेट पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। इस आत्महत्या मामले में पुलिस ने तुनिषा के को स्टार शीजान खान को गिरफ्तार किया है। बीते 25 दिसंबर 2022 को शीजान की गिरफ्तारी हुई थी तभी से वो जेल में बंद है। इस मामले में तुनिशा की मां की तरफ से शीजान और उसके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। तुनिशा की मां ने आरोप लगाया है कि शीजान और उसका परिवार तुनिशा को धर्म बदलने के लिए मजबूर कर रहे थे। तुनिशा के इस्तेमाल करने के बाद शीजान ने उससे ब्रेकअप कर लिया था। इसी वजह से तुनिशा टूट गई थी और उसने आत्महत्या कर ली।

हालांकि शीजान के परिवार वालों का कहना है कि उन्होंने कभी भी तुनिशा पर धर्म बदलने या किसी चीज को लेकर दबाव नहीं डाला। वो शीजान के साथ अपनी मर्जी से रिलेशन में थी और बाद में दोनों ने आपसी रजामंदी से अलग होने का फैसला लिया। पहले से ही मुश्किलों में घिरे शीजान के परिवार की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। एक ओक जहां शीजान पिछले करीब एक महीने से जेल में बंद है तो वहीं, अब शीजान खान की बहन फलक नाज अस्पताल में भर्ती हुई है।

शीजान की मां ने किया इमोशनल पोस्ट

शीजान की मां ने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर दुख जताया है। इस इमोशनल पोस्ट में शीजान की मां ने लिखा है, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा है कि हमें किस बात की सजा मिल रही है। मेरा बेटा शीजान बिनी किसी वजह के एक महीने से जेल में बंद है। न तो उसके खिलाफ कोई सबूत है और न ही कोई गवाह लेकिन फिर भी वो जेल में बंद है। इधर मेरी बेटी फलक नाज हॉस्पिटल में भर्ती है, शीजान का छोटा भाई जो कि ऑर्टिस्टिक है वो भी बीमार चल रहा है’।

आगे पोस्ट में किए ये सवाल

अपनी इस पोस्ट में शीजान की मां ने लिखा, ‘क्या एक मां दूसरे बच्चे को प्यार नहीं कर सकती, मेरी बेटी फलट, तुनीषा को बड़ी बहन जैसा प्यार देती क्या ये गैर कानूनी है। क्या हम मुस्लिम हैं तो हमें तुनिषा को प्यार नहीं कर सकते। शीजान के साथ वो रिलेशन में थी, दोनों को स्पेस चाहिए था, दोनों ने बेक्रअप भी किया तो इसमें गलत क्या है। सबको फैसला लेने का अधिकार है। मुझे अब तक ये समझ नहीं आया कि हमारा गुनाह क्या है’।

खैर आपको बता दें कि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। तुनिषा की मां की तरफ पर आरोप है कि कुछ महीनों तक इस्तेमाल करने के बाद शीजान ने उनकी बेटी से ब्रेकअप कर लिया था। शीजान कई और लड़कियों संग भी संपर्क में था। तुनिशा की मां ने ये भी कहा कि शीजान ड्रग्स लेता था। तुनिशा ब्रेकअप के बाद काफी तनाव में रहने लगी थी इसी वजह से उसने अपनी जिंदगी खत्म कर ली।

Exit mobile version