नई दिल्ली। बॉलीवुड के शानदार अभिनेता धर्मेंद्र आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से एक अलग पहचान बनाई है। धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल भी आज इंडस्ट्री में एक अलग पहचान रखते है। अब इसी बीच धर्मेंद्र के घर जल्द शहनाई बजने वाली है। जी हां धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल के लाडले बेटे की शादी होने वाली है। करण अपनी गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्या के साथ शादी करने वाले है। दोनों की शादी की अनाउंसमेंट तो पहले ही हो गई थी अब इनकी शादी की डेट भी सामने आ गई है तो चलिए जानते है कि आखिर कब करण और द्रिशा सात फेरे लेंगे।
सनी देओल की शादी
दरअसल, सनी देओले के बड़े बेट करण देओल और उनकी गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य जल्द शादी करने वाले है। दोनों की सगाई हो चुकी है। धर्मेंद्र का परिवार अपनी पर्सनल लाइफ को सार्वजनिक नहीं करना चाहते है। यही वजह रही कि करण और द्रिशा की सगाई परिवार के बीच में हुई थी। अब देओल फैमिली शादी को लेकर भी यही विचार बना रहा है। हालांकि, अभी इनकी शादी और रस्मों की तारीख को लेकर देओल फैमिली ने कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि दोनों 18 जून को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। वहीं कपल की 16 जून से शादी की तैयारियां शुरू हो जाएंगी।
शादी परिवार और दोस्तों के बीच होगी
खबरों की माने तो इनकी शादी में परिवार के लोग के अलावा कुछ करीबी दोस्तों को बुलाया जाएगा। करण और दिशा की शादी मुम्बई में ही होगी। दोनों एक दूसरे को काफी सालों से डेट कर रहे है। दोनों की सगाई को भी परिवार के बीच ही किया गया था। वहीं आपको बता दें कि करण देओल ने ‘पल पल दिल के पास’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म को सनी देओल ने ही डायरेक्ट की थी।