News Room Post

Shehzada New Release Date: पठान सफलता के बाद कार्तिक आर्यन ने बढ़ाई अपनी फिल्म Shehzada की रिलीज़ डेट

Shehzada New Release Date: कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया फिल्म से अपना नाम बना लिया है उनकी पिछली फिल्म से दर्शकों को इतना प्यार मिला कि दर्शक उनकी अगली फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं और उनकी अगली फिल्म साल 2023 में 10 फरवरी को रिलीज़ होनी थी लेकिन अब उसकी रिलीज़ डेट बदल दी गई है। यहां हम आपको कार्तिक आर्यन की फिल्म शहज़ादा की नई रिलीज़ डेट के बारे में बताएंगे।

नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन की फिल्म शहज़ादा की रिलीज़ डेट बढ़ा दी गई है। कार्तिक आर्यन जो फैंस के दिल में एक अलग जगह बना चुके हैं और अपनी फिल्म के साथ 10 फरवरी को सिनेमाघर में दिखने वाले हैं उन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज़ डेट बढ़ा ली है। कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया फिल्म से अपना नाम बना लिया है उनकी पिछली फिल्म से दर्शकों को इतना प्यार मिला कि दर्शक उनकी अगली फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं और उनकी अगली फिल्म साल 2023 में 10 फरवरी को रिलीज़ होनी थी लेकिन अब उसकी रिलीज़ डेट बदल दी गई है। यहां हम आपको कार्तिक आर्यन की फिल्म शहज़ादा की नई रिलीज़ डेट के बारे में बताएंगे।

आपको बता दें अब कार्तिक आर्यन की फिल्म 17 फरवरी 2023 को रिलीज़ की जाएगी। यानी कि अब कार्तिक आर्यन के फैंस को उनकी फिल्म शहज़ादा के लिए और इंतज़ार करना पड़ेगा क्योंकि उनकी फिल्म की रिलीज़ डेट 10 फरवरी से बदलकर 17 फरवरी कर दी गई है। आपको बता दें कार्तिक आर्यन की इस फिल्म की रिलीज़ डेट शायद पठान फिल्म की अपार सफलता को देखते हुए बढ़ाई गई है।

कार्तिक आर्यन की फिल्म शहज़ादा साउथ की फिल्म अला वैंकुंठपुरामुलो का रीमेक है जिसकी साउथ में बहुत प्रसिद्धि है फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया था और फिल्म सफल भी हुई थी। अब उसी फिल्म को हिंदी में कार्तिक आर्यन रीमेक कर रहे हैं और 10 फरवरी को सिनेमाघर में आने वाले थे लेकिन उन्होंने सम्भव है कि इस फिल्म की रिलीज़ डेट पठान की अपार सफलता को देखते हुए बढ़ा दी है।

कोई भी फिल्म जब अपार सफल होती है उसके चक्कर में उसके आसपास आने वाली सभी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बिगड़ जाता है ऐसे में कार्तिक आर्यन की टीम ने फिल्म की रिलीज़ डेट बढ़ा दी है। अला वैंकुंठपुरामुलो को अभी तक हिंदी डब्ड वर्जन में रिलीज़ नहीं किया गया है लेकिन अब दर्शकों के लिए खुशखबरी है क्योंकि गोल्डमाइंस के यूट्यूब चैनल पर अब फिल्म रिलीज़ होने वाली है। 2 फरवरी को आप अला वैंकुठपुरामुलो का हिंदी वर्जन गोल्डमाइंस के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इसके अलावा शहज़ादा फिल्म को आप 17 फ़रवरी को देख सकते हैं।

Exit mobile version