नई दिल्ली। बॉलीवुड की फिटनेस डीवा शिल्पा शेट्टी 48 की उम्र में भी कितनी फिट और खूबसूरत है ये बात किसी से छिपी नहीं है। शिल्पा के सामने सिने जगत की आज के दौर की एक्ट्रेसेस पानी भरती हुई नजर आती। ऐसे तो शिल्पा अपनी अदाओं से कई बार यूपी-बिहार तो क्या पूरे देश की धड़कन लूट चुकी हैं, इसमें कोई दोराय नहीं है। लेकिन बी-टाउन की ठुमका गर्ल एक बार फिर अपने ठुमको से दिलवालों के दिल का करार लूट रही हैं और शिल्पा शेट्टी का ये वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल भी हो रहा है।
शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ढोल पर जमकर थिरकती हुई नजर आ रही हैं। शिल्पा ढोल की धुनों पर ठुमके लगाती दिख रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने व्हाइट लॉन्ग स्कर्ट और टॉप के साथ लॉन्ग व्हाइट कोर्ट वियर किया है। इस आउटफिट में एक्ट्रेस बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल नजर आ रही हैं।
खुले बाल स्लिवर जूलरी और हाथों में सिल्वर बैंगल्स से शिल्पा ने अपने लुक को कंप्लीट किया है और इसमें कोई शक नहीं है कि वीडियो में शिल्पा की खूबसूरती और एनर्जी देखते ही बन रही है। शिल्पा शेट्टी की वीडियोज पर फैंस अब जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। हर कोई एक्ट्रेस के हुस्न की तारीफ़ कर रहा है और उनकी खूबसूरती पर कसीदे पढ़ रहा है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा जल्द ही फिल्म ‘सुखी’ में नजर आएंगी। फिल्म में एक्ट्रेस ने एक मध्यमवर्गीय पंजाबी महिला का किरदार निभाया है जो अपने रोजमर्रे की जिंदगी और उसके स्यापे से परेशान है। फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।