News Room Post

ED Raids Raj Kundra’s House And Office : शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा फिर मुश्किल में, ईडी ने घर और दफ्तर में मारा छापा

नई दिल्ली। बालीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा एक बार फिर मुश्किल में घिर गए हैं। पोर्नोग्राफी से जुड़े पुराने मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज कुंद्रा के घर और आफिस पर छापेमारी की है। ईडी के अधिकारी तड़के सुबह 6 बजे से छानबीन कर रहे हैं। मोबाइल फोन ऐप के जरिए पोर्न कंटेट क्रिएट करने और उसे सोशल सर्कुलेट करने के 2021 में दर्ज हुए केस से यह मामला जुड़ा हुआ है। दरअसल पोर्न कंटेट को लेकर जो मोटी कमाई हुई उसका ट्रांजेक्शन विदेशों में भी हुआ है, ईडी उसी की जांच कर रही है। राज कुंद्रा को इस मामले में 2021 में गिरफ्तार भी किया गया था।

राज कुंद्रा को गिरफ्तारी के बाद दो महीने तक जेल में रहना पड़ा था। बाद में उनको कोर्ट से जमानत मिल गई थी। जेल से छूटने के बाद राज कुंद्रा ने खुद को निर्दोष बताते हुए सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया था। अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक मुंबई और यूपी समेत अलग-अलग लगभग 15 स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है। इसमें राज कुंद्रा के अलावा कुछ और लोग भी शामिल हैं जिनके परिसरों पर तलाशी चल रही है। राज कुंद्रा पर बिटकाइन के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप भी लगे हैं और ईडी इस मामले की जांच कर रही है। ईडी ने इसी साल अक्टूबर को राज कुंद्रा को उनके जुहू वाले बंगले और पुणे स्थित फार्महाउस को खाली करने का नोटिस दिया गया था।

राज कुंद्रा ने मुंबई हाईकोर्ट में ईडी के नोटिस के खिलाफ याचिका दायर की थी। साल 2017 में गेन बिटकॉइन नाम से एक इनवेस्टमेंट कंपनी बनाई गई थी। इस कंपनी में लोगों से इनवेस्ट कराया गया और उनको 10 प्रतिशत रिटर्न देने का वादा किया गया, लेकिन 1 साल बाद ही जब लोगों का पैसा डूबा तो हकीकत सामने आ गई। इसके बाद यह केस ईडी के पास पहुंचा तो इस पोंजी स्कीम के मास्टरमाइंड अमित भारद्वाज समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया। बाद में जांच में पता चला कि अमित के खाते से बिटकॉइन राज कुंद्रा को भेजे गए थे। इस तरह से राज कुंद्रा भी ईडी के निशाने पर आ गए।

Exit mobile version