News Room Post

Shilpi Raj New Bhojpuri Song Aai Ho Dada Release : शिल्पी राज और सपना चौहान की जोड़ी ने मार्केट में लगा दी आग, इस नए गाने में है हॉटनेस का तड़का

Shilpi Raj New Bhojpuri Song Aai Ho Dada Release : शिल्पी राज की पहचान आज के समय में भोजपुरी इंडस्ट्री की वायरल गायिका के तौर पर है। इन्होंने भोजपुरी के कई स्टार्स के साथ काम किया हुआ है जिनमें पावर स्टार पवन सिंह से लेकर ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव भी शामिल हैं। खैर, शिल्पी राज का आज यानी 17 अप्रैल को एक बवाल गाना ‘आई हो दादा’ रिलीज हुआ है।

नई दिल्ली । भोजपुरी गानों और फिल्मों का इन दिनों बोलबाला है। पूर्वांचल के लोग हो या फिर देश के किसी भी कोने के भोजपुरी गानों ने उनको अपना दीवाना बना रखा है। वैसे लोग इन गानों के दीवाने हो भी क्यों न यहां के कलाकार कड़ी मेहनत कर इतने शानदार गाने आपके लिए बनाते हैं। वहीं भोजपुरी की एक ऐसी भी कलाकारा है जिनकी गायकी के लोग इतने दीवाने हैं कि इनका जब भी कोई स्टेज शो होता है तो पूरा जन सैलाब उमड़ पड़ता है और इनके गाने तो रातों रात हिट हो जाते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं भोजपुरी की फेमस गायिका शिल्पी राज की। शिल्पी राज का आज एक और धमाकेदार गाना ‘आई हो दादा’ रिलीज हुआ है।

शिल्पी राज की पहचान आज के समय में भोजपुरी इंडस्ट्री की वायरल गायिका के तौर पर है। इन्होंने भोजपुरी के कई स्टार्स के साथ काम किया हुआ है जिनमें पावर स्टार पवन सिंह से लेकर ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव भी शामिल हैं। खैर, शिल्पी राज का आज यानी 17 अप्रैल को एक बवाल गाना ‘आई हो दादा’ रिलीज हुआ है। इस गाने को अन्नपूर्णा फिल्म्स नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। वहीं गाने में बतौर एक्ट्रेस सपना चौहान दिख रही हैं। सपना व्हाइट प्रिंटेड साड़ी में गजब के ठुमके लगा रही हैं। गाने के दोनों ही कलाकार के बारे में एक बात कॉमन है और वो ये है कि बतौर एक्ट्रेस सपना चौहान भोजपुरी के हर तीसरे गाने में आपको दिख जाएंगी और बतौर फीमेल सिंगर शिल्पी राज की आवाज आपको हर तीसरे गाने में मिल जाएगी। वैसे इस लाजवाब गाने को सुनने के बाद आप भी अपने पैरों को थिड़कने से नहीं रोक पाएंगे।

वहीं अब इस गाने की बात करें तो शिल्पी राज ने इसे अपनी शानदार आवाज से नवाजा है। वहीं इसके लिरिक्स अखिलेश कश्यप और मन्नू साहू ने लिखे हैं और म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है। गाने ने रिलीज होती ही अपना काम करना भी शूरू कर दिया है इसको अबतब 1 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं। तो देर किस बात की आप भी इस तड़कते भड़कते गाने का आनंद लीजिए।

Exit mobile version