News Room Post

Shilpi Raj New Bhojpuri Song Jhakkas Release : शिल्पी राज का धमाकेदार गाना हुआ रिलीज, गाने में अपने पति से झगड़ती दिख रही है सपना चौहान

Shilpi Raj New Bhojpuri Song Jhakkas Release : शिल्पी राज एक बेहतरीन कलाकारा हैं और ये भोजपुरी इंडस्ट्री की जान है। इनका नया गाना ‘झकास’ आज यानी 19 अप्रैल को यूबीटी म्यूजिक भोजपुरी नाम के एक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इन नए गाने में भोजपुरी की ट्रेंडिंग एक्ट्रेस सपना चौहान और सौरभ रॉयल दिख रहे हैं।

नई दिल्ली । भोजपुरी इंडस्ट्री की सिंगर शिल्पी राज को आज कौन नहीं जानता है। इनके लगभग सभी गाने आज के समय में हिट है। इनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि हर तीसरे भोजपुरी गाने में आपको इनकी आवाज सुनने को मिल जाएगी। शिल्पी राज उन चुनिंदा गायिका में से हैं जिनकी मांग इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा है। खैर, आज एक बार फिर शिल्पी राज ने अपने नए गाने ‘झकास’ के साथ एंट्री मारी है। तो आइए आपको इस नए धमाकेदार गाने के बारे में विस्तार से बताते हैं।

बता दें शिल्पी राज एक बेहतरीन कलाकारा हैं और ये भोजपुरी इंडस्ट्री की जान है। इनका नया गाना ‘झकास’ आज यानी 19 अप्रैल को यूबीटी म्यूजिक भोजपुरी नाम के एक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस नए गाने में भोजपुरी की ट्रेंडिंग एक्ट्रेस सपना चौहान और सौरभ रॉयल दिख रहे हैं। बता दें सपना चौहान ने बहुत ही कम समय में इस इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। वहीं अब बात करें गाने की तो इसमें सपना चौहान ऑनस्क्रीन पति सौरभ पर शक करती दिख रही हैं कि कही वो किसी और महिला के बात तो नहीं कर रहे हैं और इसी कारण वो अपने पति से लड़-झगड़ रही हैं। पूरा गाना इसी दृश्य के इर्द गिर्द फिल्माया गया है। वहीं गाने में सपना चौहान सफेद प्रिंटेड साड़ी में बवाल लग रही हैं।

वहीं गाने की गायिका शिल्पी राज है और इनका साथ सौरभ रॉयल ने दिया है। इसके लिरिक्स रवि यादव ने लिखे हैं और म्यूजिक विकी वोक्स का है। तो इस नए गाने ने तो आते ही अपनी धमक दिखानी शुरू भी कर दी है ऐसा इसलिए क्योंकि अबतक इसको 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

Exit mobile version