नई दिल्ली । भोजपुरी इंडस्ट्री की स्टार गायक शिल्पी राज आज के समय में किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। बता दें शिल्पी राज इकलौती ऐसी गायक हैं जिनके साथ भोजपुरी के तमाम स्टार और सुपरस्टार काम करना चाहते हैं। भोजपुरी में रिलीज होने वाले हर तीसरे गाने में शिल्पी राज की आवाज आपको सुनने को मिल जाएगी। इन्होंने पावर स्टार पवन सिंह से लेकर ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव के साथ भी कई सुपरहिट गानों में काम किया हुआ है। आज एक बार फिर शिल्पी राज अपने एक नए धमाकेदार गाने के साथ लौटी हैं। बता दें शिल्पी राज का नया गाना ‘लाल लहंगा’ आज मनोरंजन के बाजार में रिलीज हुआ है। तो ज्यादा समय न लेते हुए आपको इस गाने के बारे में विस्तार से बताते हैं।
शिल्पी राज अपनी लाजवाब आवाज के लिए पूरे भोजपुरी इंडस्ट्री में जानी जाती है। इनका नया गाना ‘लाल लहंगा’ आरएस एंटरटेनमेंट नाम के एक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इन शानदार गाने में बतौर कलाकार आपको मनी मेराज और निशा पांडे दिख रही हैं। बता दें मनी मेराज ने अपनी पहचान पहले कॉमेडी वीडियो के जरिए बनाई थी और आज के समय में इनके खुद के यूट्यूब चैनल पर कई मिलियन फॉलोअर्स है। मनी मेराज की लोकप्रियता को चार चांद लगाने का काम किया था उनके ‘अपने लभर को धोका दो’ गाने ने। इस गाने ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरी थी। खैर, शिल्पी राज के इस नए गाने ‘लाल लहंगा’ में दोनों ही कलाकार मनी मेराज और निशा पांडे ने जमकर मेहनत की है और इस गाने को शानदार बनाने में योगदान दिया है।
इस गाने के गायक की बात करें तो शिल्पी राज के साथ चांद जी ने अपनी आवाज दी है और इसके गजब के लिरिक्स आर्यन महताब और रितेश प्रेमी ने लिखे हैं। वहीं सतेन्द्र जी ने गाने को म्यूजिक दिया है। गाने में जो आप सुंदर डांस स्टेप्स देख रहे हैं वो साहिल राज ने कोरियोग्राफ किया है। इस गानें को अबतक लाखों लोग देख चुके हैं, तो देर किस बात की भैया आप भी इस गाने को अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर जमकर आनंद लीजिए।