News Room Post

VIDEO: शिल्पी राज का नया गाना हुआ रिलीज, अपने बालम की याद में ठुमके लगाती दिखीं माही श्रीवास्तव

VIDEO: शिल्पी का ये गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इस गाने के वीडियो में लाखों दिलों की धड़कन भोजपुरी सिनेमा की हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री माही श्रीवास्तव अपने परदेसी बालम की याद में शिप पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव के फैंस के लिए खुशखबरी है। अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाली ट्रेंडिंग क्वीन शिल्पी राज का दुबई स्पेशल सीरीज का नया गाना ‘परदेसी बलमुआ न अईले’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज कर दिया गया है। शिल्पी का ये गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इस गाने के वीडियो में लाखों दिलों की धड़कन भोजपुरी सिनेमा की हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री माही श्रीवास्तव अपने परदेसी बालम की याद में शिप पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।


‘परदेसी बलमुआ न अईले’ गाने के वीडियो में माही सुर्ख लाल रंग के गाउन में अपने कातिलाना अंदाज से दर्शकों को घायल कर रही हैं। वहीं इसी गाने के वीडियो में माही का ब्लू लहंगा चोली वाला अवतार भी दर्शकों के मन को खूब भा रहा है। इस गाने के वीडियो में माही ने वेस्टर्न और इंडियन दोनों ही तरह के ड्रेस पहने हैं। दोनों ही लुक में एक्ट्रेस जबरदस्त लग रही हैं और तो और दुबई का शानदार लोकेशन इस गाने के वीडियो में चार चंद लगा रहा है। गाने में माही समंदर की बीच एक शानदार महंगे यॉट पर अपनी मदमस्त अदाओं के साथ थिरकती हुई नजर आ रही हैं।

इस गाने का शूट दुबई में कर इस गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार ने भोजपुरी इंडस्ट्री को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है। गाना ‘परदेसी बलमुआ न अईले’ के बोल सोनू सरगम ने लिखे हैं तो वहीं गाने का संगीत आर्या शर्मा ने दिया है। ये गाना आते ही लोगों की जुबान पर चढ़ गया है।

Exit mobile version