News Room Post

शिल्पी राज के गाने ”गोदनवा” ने किया एक और धमाका, YouTube पर वीडियो 180 मिलियन के पार

Shilpi Raj' s Bhojpuri Song Godanwa: ''सज के संवर के'' हो ''गुलाब जइसन हो'' ''चोलिया के हुक राजा जी'' हो या ''लभर को धोखा दो'' गाना हो, ये सभी गाने इन दोनों इंस्टाग्राम के टॉप ट्रेंडिंग सॉन्ग्स में शामिल हैं। अब इस लिस्ट में एक और गाने का नाम जुड़ गया है। इस गाने का नाम ''गोदनवा'' है। ये गाना फ़िलहाल सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने ने यूट्यूब पर व्यूज के मामले में नए रिकॉर्ड्स कायम किये हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी इंडस्ट्री में आए दिन एक से बढ़कर एक झूमा देने वाले गाने आते रहते हैं जो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल भी होते हैं। फिर चाहे ”सज के संवर के” हो ”गुलाब जइसन हो” ”चोलिया के हुक राजा जी” हो या ”लभर को धोखा दो” गाना हो, ये सभी गाने इन दोनों इंस्टाग्राम के टॉप ट्रेंडिंग सॉन्ग्स में शामिल हैं। अब इस लिस्ट में एक और गाने का नाम जुड़ गया है। इस गाने का नाम ”गोदनवा” है। ये गाना फ़िलहाल सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने ने यूट्यूब पर व्यूज के मामले में नए रिकॉर्ड्स कायम किये हैं।

वायरल हो रहा शिल्पी राज का गाना

दरअसल, इन दिनों शिल्पी राज का एक गाना ”गोदनवा” सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि ये गाना साल 2021 में रिलीज किया गया था,  लेकिन अब रिलीज के लगभग दो साल बाद एक बार फिर से इसे गाने का सुरूर लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है।

गाने ने कायम किया रिकॉर्ड

”गोदनवा” गाने को शिल्पी राज ने गाया है जबकि गाने के वीडियो में नीलम गिरी नजर आ रही हैं। गाने के लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं। गाने का म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गाने ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए यूट्यूब पर 181 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलने का आंकड़ा पार कर लिया है।

गाने के वीडियो में साड़ी और लंबी चोटी के साथ नीलम जबरदस्त डांस करती हुई दिखाई देती हैं। नीलम को डांस करता देख आपके भी पैर थिरकने लग जाएंगे। नीलम छोटे से ब्लाउज में अपनी खूबसूरत कर्व और मिडरिफ को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं। इस गाने में नीलम की हॉटनेस उभर का बाहर आ रही है। अगर आपने अभी तक इस गाने का वीडियो नहीं देखा है तो जरूर देखिए ।

Exit mobile version