नई दिल्ली। टीवी के क्यूट कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ जून के महीने में माता पिता बने थे। दीपिका ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया था,हालांकि काफी समय तक दीपिका और बच्चे को डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया, क्योंकि बच्चा प्री-मिच्योर था, हालांकि दीपिका को डिस्चार्ज मिल चुका है और वो अपने बच्चे के साथ अपने परिवार के साथ रह रही हैं। अब दीपिका और शोएब ने अपने बच्चे का नामकरण कर दिया है और वीडियो के जरिए फैंस को बता दिया है कि उन्होंने अपने बेटे का नाम क्या रखा है।
किया बेटे के नाम का खुलासा
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर अपना ब्लॉग शेयर किया है,जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि अपने बेटे का नाम क्या लिखा है। कपल ने अपने बेटे का नाम रुहान शोएब इब्राहिम रखा है। रुहान नाम का मतलब दयालु और आध्यात्मिक होता है। शोएब ने ये भी खुलासा किया कि डिलीवरी से दो महीने पहले ही उन्होंने बच्चे का सोच लिया था।
उन्होंने बेटी के लिए भी एक नाम सोचकर रखा था। वीडियो में कपल की पूरी फैमिली को देखा जा रहा है,हालांकि वीडियो में बच्चे के चेहरे को छिपाकर रखा गया है।
कपल ने बच्चे के नाम का खुलासा भी काफी यूनिक अंदाज में किया। उन्होंने घर के हर सदस्य के हाथ में एलईडी दी और एक-एक अक्षर दिखाया। जिससे मिलकर रुहान बना। वीडियो में केक कटिंग भी की गई और साथ ही पैनकेक्स भी बांटे गए, जिस पर ‘दादी’, ‘दादू’, ‘नानी’ और घर के बाकी सदस्यों के नाम भी लिखे थे। अपनी खुशी जाहिर करते हुए शोएब ने कहा कि ये रुहान का पहला ऑफिशियल केक और ब्लॉग हैं..हम सभी को रुहान नाम बेहद पसंद आया है। उन्होंने आगे कहा कि अभी-अभी रुहान ने मेरे फोन पर पेशाब किया है और मुझे लग रहा है कि वो बहुत नॉटी होने वाला है।