News Room Post

Jordan में ”बड़े मियां छोटे मियां” की शूटिंग, यूरोप के बाद अब जॉर्डन क्यों बनता जा रहा बॉलीवुड का फेवरेट शूटिंग डेस्टिनेशन!

नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की मच अवेटेड एक्शन पैक्ड फिल्म ”बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)” का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का टीजर आने वाले 24 जनवरी को सामने आएगा। ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। आपको बता दें कि फिल्म ”बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)” की शूटिंग मिडिल ईस्ट देश जॉर्डन ( Jordan) में हुई है और ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म की शूटिंग यहां पर की गई हो। इससे पहले भी कई बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी है। बढ़ते सालों के साथ यूरोप के बजाय इराक (Iraq) और इजराइल (Israel) जैसे देशों से सटा देश जॉर्डन ( Jordan) फिल्मों की शूटिंग के लिए बॉलीवुड की पहली पसंद बनता जा रहा है।

जॉर्डन (Jordan) 100,000 से अधिक पुरातात्विक, धार्मिक और पर्यटक स्थलों का घर है। इनमें से पेट्रा, डेड सी, वाडी रम और जेराश जैसे फेमस साइट्स प्रमुख हैं। UNESCO ने जॉर्डन (Jordan) को World Heritage Site की लिस्ट में भी शामिल किया है। जॉर्डन (Jordan) इतिहास और संस्कृति दोनों में समृद्ध है। यहां की Cinamatic archaeology फिल्म निर्माताओं को अट्रैक्ट करने के लिए काफी है। इसके अलावा खर्चे के दृष्टिकोण से भी जॉर्डन (Jordan) यूरोपीय देशों की तुलना में बेहद सस्ता है। इन्हीं सब कारणों की वजह से इराक (Iraq) और इजराइल (Israel) जैसे देशों से सटे होने के बावजूद भी जॉर्डन (Jordan) फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बनता जा रहा है।

बता दें कि, पहली बार हॉलीवुड फिल्म Indiana Jones ने जॉर्डन (Jordan) की फेमस archaeological site पेट्रा (Petra) की खूबसूरती को बड़े पर्दे पर फिल्माया था। जिसने जाहिर तौर पर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी इस देश में हुई और अब एक बार फिर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म ”बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)” में आपको जॉर्डन (Jordan) की खूबसूरत Cinamatic archaeology की झलक देखने को मिलने वाली है।

Exit mobile version