News Room Post

Amitabh Bachchan: शुरू हुई KBC की शूटिंग, अमिताभ ने कई फोटोज पोस्ट कर बढ़ाई फैंस की दीवानगी

AMITABH BACHCHAN

नई दिल्ली। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला फैंस का फेवरेट शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ नए सीजन के साथ दस्तक देने वाला है।  शो की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है और हर बार की तरह अमिताभ बच्चन लोगों के सवाल पूछने के लिए तैयार हैं। एक्टर ने खुद ने इस बात की जानकारी दी है और सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की है। एक्टर ने सेट से फोटो शेयर की है। खबरों की मानें तो एपिसोड की शूटिंग शुरू हो चुकी है और एपिसोड को जल्द से जल्द टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा। बता दें कि ये शो का 15वां सीजन है।


शेयर की खूब सारी फोटोज

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर कई सारी फोटो शेयर की है जिसमें वो केबीसी के सेट पर है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- शो इज बिगेन..। उन्होंने कई फोटोज भी शेयर की हैं। एक फोटो में एक्टर क्रोमा के सामने बाल ठीक करते दिख रहे हैं और लिख रहे हैं- केबीसी प्रेप।  जबकि दूसरी फोटो को पोस्ट कर एक्टर ने लिखा- केबीसी के लिए बार-बार रिहर्सल..। इसके साथ उन्होंने सीट पर बैठकर ब्लैक कोर्ट में पोज दिया है। जबकि तीसरी फोटो में उन्होंने केबीसी का पूरा सेट दिखा दिया है।


यूजर्स ने लुटाया प्यार

फैंस भी शो के लिए काफी एक्साइटेड हैं। फोटो देखने के बाद यूजर्स अपनी बेसब्री को कमेंट के जरिए  जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- एक टीवीसी देखी.. आपने कहा कि केबीसी बदल रहा है.. मुझे यह जानने की बहुत उत्सुकता है कि कब और कैसे?। एक दूसरे यूजर ने लिखा- वाऊ…बस इसी का इंतजार था। गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन शो से पहले प्रोजेक्ट के की शूटिंग में बिजी थे। एक्टर के अलावा फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, नयनतारा, दिशा पटानी जैसे स्टार्स शामिल हैं। फिल्म अगले साल जनवरी को फ्लोर पर आएगी।

Exit mobile version