News Room Post

Kiara Advani: कियारा और कार्तिक की ‘सत्यप्रेम की कथा’ फिल्म की शूटिंग हुई पूरी, अभिनेत्री ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

नई दिल्ली। कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर दिखने वाली है जिसमें दोनों एक साथ रोमांस करते नजर आएंगे। शादी के बाद से ही कियारा इस फिल्म की शूटिंग में लगी हुई थी और इससे जुड़ी हर दिन कोई ना कोई अपडेट अपने फैंस के सामने रखती रही है। एक्ट्रेस ने शूटिंग के दौरान की कई फोटोज और वीडियोज शेयर की है। अब अभिनेत्री ने एक और फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस पोस्ट के साथ कियारा ने लोगों का धन्यवाद भी किया है-

कियारा ने किया पोस्ट शेयर

कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की है। जिसमें एक्ट्रेस ने सेट की कुछ अनसीन फोटो को साझा किया है। इस फोटो को साझा करते हुए अभिनेत्री ने लिखा ‘और यह कथा के लिए फिल्म की शूटिंग पूरी हुई। यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है, एक ऐसी यात्रा जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगी, एक ऐसा अनुभव जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगी। सबसे भावुक कलाकारों और क्रू के साथ काम करने का सौभाग्य मिला, जिन्होंने हमारी फिल्म में अपने दिल और आत्मा को लगाया है।’

फिल्म की कास्ट का किया धन्यवाद

कियारा ने आगे लिखा ‘मैंने इस यात्रा में नए दोस्त बनाए हैं जिन्हें मैं हमेशा के लिए प्यार और महत्व दूंगी। मेरे निर्देशक समीर विद्वांस सर, आपने जादू पैदा कर दिया है, कार्तिक आर्यन, शरीन मंत्री, करन शर्मा, मुझे ये ट्रिनिटी याद आएगी। गजराज राव सर सुप्रिया पाठक मैम, अनुराधा पटेल मासी, सिद्धार्थ सर, शिखा और हमारी पूरी कास्ट बनाने के लिए धन्यवाद मैं आपके शानदार प्रदर्शन के साथ एक बेहतर कलाकार बनी हूं और अब मैं इस फिल्म के आने का इंतजार कर रही हूं।’

Exit mobile version