News Room Post

शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर तक NCB की हिरासत में भेजा गया, अब रिया संग आमने-सामने बिठाकर होगी पूछताछ

showik2

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले (Shushant Singh Death Case) में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के भाई शौविक (Showik Chakraborty) और सुशांत के होम मैनेजर सैमुअल मिरांडा (Samuel Miranda) को 9 सितंबर तक NCB की हिरासत में भेजा गया है। अब एजेंसी रिया चक्रवर्ती और शौविक को आमने सामने बिठाकर पूछताछ करेगी। जहां बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

इससे पहले दोनों को आज सुबह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई की एक कोर्ट में पेश किया था। NCB की तरफ से दोनों की पांच दिनों की कस्टडी की मांग की गई थी। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। NCB ने दोनों की 5 दिनों की कस्टडी के साथ एक कथित ड्रग डीलर कैजन इब्राहिम को भी कोर्ट में पेश किया था।

इब्राहिम से भी इस केस में पूछताछ की जा रही है। एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक शौविक और मिरांडा इब्राहिम और जैद से अब्दुल बासित के जरिए ड्रग्स लेते थे। जैद और बासित दोनों ही एनसीबी की हिरासत में हैं। सूत्रों के मुताबिक इन ड्रग्स की कीमत गूगल पे के जरिए दी जाती थी। मिरांडा और शौविक को शुक्रवार को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। एनसीबी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही है।

इन सबके बीच देश के साथ-साथ दुनिया में भी सुशांत को न्याय दिलाने की मांग तेज हो गई है। सुशांत की मौत के बाद बड़े पैमाने पर उनकी फैन फॉलोइंग में तेजी आई है। ऐसे में अब एक्टर के फैन्स में बॉलीवुड को लेकर भी गुस्सा देखने को मिल रहा है। ब्रिटेन में सुशांत के फैंस उन्हें और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए लिए सड़कों पर उतर आए हैं। सुशांत के के फैन्स ने वहां ‘जस्टिस फॉर सुशांत’ नाम से कैंपेन शुरू किया है। जिसके तहत अब एक्टर के फैन अब उन्हें न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरने की धमकी भी दे रहे हैं।

Exit mobile version