News Room Post

Oppenhiemer: ओपेनहाइमर में किया गया भगवद गीता का अपमान! सोशल मीडिया पर लोगों ने मेकर्स की लगाई क्लास

नई दिल्ली। हॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलान की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ 21 जुलाई को रिलीज की जा चुकी है। ये फिल्म भौतिक वैज्ञानिक जे. रोबर्ट ओपेनहाइमर की जिंदगी पर आधारित है। जी हां, जे. रोबर्ट ओपेनहाइमर वही हैं, जिन्हें परमाणु बम का जनक माना जाता है। इस फिल्म में ओपेनहाइमर के द्वारा परमाणु बम बनाने के पहले और बाद में हुई जीवन की घटनाओं को फिल्माया गया है। फिल्म को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म को डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलान की मास्टरपीस भी बताया जा रहा है। हालांकि इस फिल्म में एक ऐसा भी सीन है जिसपर भारत में बवाल मच गया है और लोग सोशल मीडिया के जरिए ओपेनहाइमर के मेकर्स पर अपना गुस्सा भी निकाल रहे हैं। तो चलिए बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या है इस सीन में?

 

जैसा कि आप जानते हैं जे. रोबर्ट ओपेनहाइमर को परमाणु बम का जनक माना जाता है। लेकिन आपको बता दें कि ओपेनहाइमर को परमाणु बम बनाने की प्रेरणा हिंदू धर्मग्रंथ भगवद गीता से मिली थी। ओपेनहाइमर श्री कृष्ण और भगवद गीता से क़ाफी प्रभावित थे। उन्हें लगता था, जैसे कृष्ण ने महाभारत में अपनों से लड़ने के लिए अर्जुन को मनाने के लिए उसके सामने अपना विराट रूप धारण करते हुए कहा था कि मैं मृत्यु बन गया हूं। अब मैं दुनिया का विनाशक बन गया हूं। तो वैसे ही ओपेनहाइमर ने भी परमाणु बम बनाया और वो खुद को सर्वोपरि मानने लगे थे। हालांकि, द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद उन्हें अपराधबोध हुआ था।

अब चलिए आपको बताते हैं कि इस फिल्म का विवादित सीन क्या है? दरसअल, फिल्म में ओपेनहाइमर की भूमिका निभा रहे हॉलीवुड एक्टर सिलियन मर्फी फिल्म के एक सीन में सेक् स कर रहे हैं, कि तभी उनकी पार्टनर उन्हें स्लैब से एक किताब निकालकर देती है। इस किताब को पढ़ते हुए एक्टर भगवान विष्णु और कई अन्य धार्मिक बातों का जिक्र करते हैं। अब सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि ये किताब कुछ और नहीं बल्कि श्रीमद्भगवद गीता है। इस वजह से लोग अब फिल्म की स्टारकास्ट और मेकर्स ट्रोल होने लगे हैं।

यूजर्स मेकर्स पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘मैं ओपेनहाइमर फिल्म का बॉयकॉट करने का अनुरोध करता हूं। क्योंकि मुझे पता चला है कि इस फिल्म में भगवद गीता को लेकर आपत्तिजनक सीन है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘हिंदू धर्म को सटीक और सही ढंग से दिखाने के लिए वेस्टर्न पर कभी भरोसा न करें।’ वही एक और यूजर ने लिखा- ‘क्रिस्टोफर नोलान एक टिपिकल हॉलीवुड रेसिस्ट हैं।’

Exit mobile version