News Room Post

Shraddha Kapoor Asked Question From Fans: कानों में झुमके, तिरछी निगाहें और बालों में फूल लगाए श्रद्धा कपूर ने फैंस से पूछ डाला मुश्किल सवाल

Shraddha Kapoor Asked Question From Fans: श्रद्धा की फोटोज के तो लोग दीवाने है हीं लेकिन श्रद्धा के ह्यूमरस कैप्शन की भी दुनिया कायल है। एक्ट्रेस की कोई भी फोटो हो या वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। अब ऐसे में श्रद्धा ने फिर से कुछ ऐसा पोस्ट किया जिसे देखते ही फैंस दीवाने हो गए...

नई दिल्ली। ”आशिकी गर्ल” श्रद्धा कपूर, प्रियंका चोपड़ा के बाद दूसरी इंडियन एक्ट्रेस हैं जिन्हें इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है। श्रद्धा को 85 मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। ऐसे में श्रद्धा भी फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए अक्सर पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलकियां शेयर करती रहती हैं। श्रद्धा की फोटोज के तो लोग दीवाने है हीं लेकिन श्रद्धा के ह्यूमरस कैप्शन की भी दुनिया कायल है। एक्ट्रेस की कोई भी फोटो हो या वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। अब ऐसे में श्रद्धा ने फिर से कुछ ऐसा पोस्ट किया जिसे देखते ही फैंस दीवाने हो गए, तो आइये बताते हैं विस्तार से…

श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में श्रद्धा ट्रेडिशनल सूट में मराठी मुलगी नजर आ रही हैं। श्रद्धा पैरट ग्रीन कलर की सूट में नजर आ रही हैं, जिसके साथ एक्ट्रेस ने झुमके और मराठी स्टाइल नोज पिन टीम-अप किया है। मिनिमलिस्टिक मेकअप, लो बन के साथ बालों में पीला फूल लगाए श्रद्धा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। श्रद्धा सोफे पर बैठी हुईं सामने देख रही हैं। ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने साइड से उनकी तस्वीर ली हो। इन फोटोज के साथ श्रद्धा ने कैप्शन लिखा है- ”बताओ क्या देख रही हूं?”

श्रद्धा की इस पोस्ट पर अब कमेंट्स की बहार आ गई है। श्रद्धा के भाई सिद्धांत कपूर ने श्रद्धा के कैप्शन का जवाब देते हुए लिखा है- ”गुड़ का हलवा” एक अन्य यूजर ने लिखा- ”खाने का काउंटर कब खुलेगा उसका इतंजार है” एक अन्य यूजर ने लिखा- ”प्यार से देखोगे तो काम कैसे करूँगा श्रद्धा जी?” दूसरे यूजर ने लिखा- ”कैमरा” एक और यूजर ने लिखा- ”खाने को” इसी तरह के कई मजेदार कमेंट्स करते हुए लोग श्रद्धा की तस्वीरों पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।

Exit mobile version