नई दिल्ली। कुछ घंटों के बाद हम नए साल में दस्तक दे चुके होंगे। नए साल के पहले दिन को खास मनाने की तैयारी में अभी से ही पूरी दुनिया जुट चुकी है। हर कोई नए साल के स्वागत की तैयारी में जुटा हुआ है। आम से लेकर खास लोगों के बीच नए साल का उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बीच कुछ सेलिब्रेटी अपने सोशल मीडिया पर नए साल से जुड़े पोस्ट डालकर अपने फैंस को एक्साइटेड कर रहे हैं, जिसमें कई लोगों की पोस्ट अभी खासा सुर्खियों में है, जिनमें से एक हैं बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर।
श्रद्धा कपूर के बारे में तो आपको पता ही होगा। अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से उन्होंने हर किसी के दिल में अपना नया आशियाना बनाया है। उन्होंने अपनी अभिनय की बदौलत इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। श्रद्धा ने ‘तीन पत्ती’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं, लेकिन ‘आशिकी-2’ और ‘बागी जैसी फिल्मों ने श्रद्धा को सिनेमा जगत में एक नई पहचान दी। वहां से उन्होंने करियर को जो माइलेज मिला, उसके बाद उन्होंने रूकने का नाम नहीं लिया। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से यह साबित कर दिया कि वो किसी से कम नहीं हैं।
वहीं, एक्टिंग के साथ-साथ श्रद्धा सोशल मीडिया पर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने नए वर्ष के संदर्भ में एक मजेदार पोस्ट किया है, जिसके बाद तो सोशल मीडिया का माहौल ही गुलजार हो गया। उनके इस पोस्ट के बाद लोगों ने तरह-तरह के कमेंट करना शुरू कर दिया। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में कहा कि पार्टी कहां हो रही है ? मैं तैयार हूं ?
बता दें कि उनके इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए, आगे हम आपको कुछ ऐसी मजेदार प्रतिक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताते हैं।