नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। श्रद्धा को इंस्टाग्राम पर 83.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस भी ऐसे में अपने फैंस के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी झलकियां शेयर करती रहती हैं, जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। ऐसे में श्रद्धा ने एक बार फिर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कुछ हसीन मोमेंट्स अपने फैंस के साथ शेयर किये हैं। इन फोटोज के साथ श्रद्धा ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है, जिसपर अब यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
दरअसल, श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘स्त्री’ के दूसरे पार्ट ‘स्त्री 2’ की शूटिंग कर रही हैं। ऐसे में श्रद्धा ने आज फिल्म की शूटिंग के सेट से अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। ओवरसाइज पिंक कलर की जैकेट पहने श्रद्धा सेट पर बैठी हुईं नजर आ रही हैं। श्रद्धा के पीछे आप तस्वीर में सेट पर लोगों को काम करते हुए साफ देख सकते हैं। इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- ‘कुछ नहीं ब्रो सेट पर हूं… इसीलिए’ इसके के साथ एक्ट्रेस ने ‘स्माइल’ की इमोजी बनाई है।
एक्ट्रेस के इस कैप्शन पर अब लोगों के मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- ‘बोल्ट से शूट किया जा रहा है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- ‘सेट पर हैं मैम तो स्क्रिप्ट पढ़ो।’ एक और यूजर ने श्रद्धा के ही अंदाज में लिखा है- ‘कुछ नहीं ब्रो मैं तो बस कमेंट पढ़ने आया हूं।’ एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा है- ‘कैप्शन मस्त है ब्रो।’ एक और यूजर ने लिखा है- ‘ये क्रींज साउंड करेगा लेकिन लाल फूल नीला फूल श्रद्धा जी हैं ब्यूटीफूल।’ श्रद्धा की इस पोस्ट पर लोगों ने इसी तरह के कई मजेदार कमेंट किये हैं।