नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) मालदीव में आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। जिसमें उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठ भी नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि मालदीव में श्रद्धा अपने कजन प्रियांक शर्मा की वेडिंग में शामिल होने के लिए पहुंची हैं। प्रियांक श्रद्धा की मौसी और एक्ट्रेस पद्मिनी कोलाहापुरे के बेटे हैं। ऐसे में ये उनके लिए डबल सेलिब्रेशन है।
श्रद्धा कपूर के बर्थडे की तस्वीरों का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार था। अब उनकी तस्वीरें सामने आ गई हैं। ऐसे में फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि श्रद्धा लाइट कलर की ड्रेस में किसी परी से कम नहीं लग रहीं। केक कट करते हुए उनके चेहरे की हंसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो इस खास दिन पर कितनी खुश हैं।
आपको बता दें कि फिलहाल श्रद्धा कपूर अपने कजन प्रियांक शर्मा की वेडिंग में शामिल होने के लिए मालदीव पहुंची हुई हैं। बता दें कि प्रियांक श्रद्धा की मौसी और एक्ट्रेस पद्मिनी कोलाहापुरे के बेटे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस श्रद्धा ने एक सोशल मीडिया पर मालदीव की खूबसूरत लोकेशन से अपनी वीडियो भी शेयर की थी जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
बात करें अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के करियर की तो उन्होंने साल 2010 में आई फिल्म ‘तीन पत्ती’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन फिल्म में उनका रोल कोई ज्यादा खास नहीं था। फिल्म में अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में थे हालांकि ‘तीन पत्ती’ के फ्लॉप हो जाने से श्रद्धा को कोई पहचान नहीं मिली। इसके बाद साल 2013 में आई फिल्म आशिकी 2 में श्रद्धा से उन्हें खास पहचान मिली।