News Room Post

Tu Jhoothi Main Makkaar OTT release: आज ओटीटी पर रिलीज हो रही श्रद्धा-रणबीर की मचऑवेटिड फिल्म “तू झूठी मैं मक्कार”

Tu Jhoothi Main Makkaar OTT release: खबर सामने आने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गया है।ये खबर उन लोगों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है, जिन्होंने ये फिल्म नहीं देखी है

tu jhooti1

नई दिल्ली। तू झूठी मैं मक्कार बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म 8 मार्च को रिलीज हुई थी,जिसमें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर को पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया था। फिल्म को दर्शकों की तरफ से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था लेकिन अब रणबीर और श्रद्धा के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी हैं। फिल्म तू झूठी मैं मक्कार आज ओटीटी पर रिलीज हो रही है और इस बात की जानकारी खुद रणबीर कपूर ने दी है। तो चलिए जानते हैं कि किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म को आप देख सकते हैं।

रणबीर कपूर ने दी जानकारी

नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक पेज पर एक वीडियो डाला है, जिसमें रणबीर अपने फिल्म के ओटीटी रिलीज की जानकारी दे रहे हैं।  वीडियो में रणबीर कहते हैं कि मैं तैयार हूं..मेरी स्क्रिप्ट कहां है। एक शख्स कहता है कि आपको सिर्फ ये बताना है कि तू झूठी मैं मक्कार ओटीटी पर रिलीज हो रही है। रणबीर कहते हैं कि ये तो मैं बोल दूंगा लेकिन पहले स्क्रिप्ट तो दो। शख्स कहता है कि पहले एक लाइन बोलिए। रणबीर वहीं लाइन कहते हैं और पैकअप हो जाता है। वीडियो में एक्टर ने खुद बताया है कि फिल्म 3 मई को रिलीज होगी और वो भी नेटफ्लिक्स पर। तो अगर आपने अभी तक फिल्म नहीं देखी है तो आज ही जाकर फिल्म देख सकते हैं।


बढ़ गया फैंस का एक्साइटमेंट लेवल

खबर सामने आने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गया है।ये खबर उन लोगों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है, जिन्होंने ये फिल्म नहीं देखी है। फिल्म तू झूठी मैं मक्कार झूठे प्यार और ब्रेकअप की कहानी है, जिसमें रणबीर और श्रद्धा की धमाकेदार केमिस्ट्री दिखाई गई हैं। इससे एक दिन पहले नेटफ्लिक्स ने इस बात की जानकारी दी थी कि फिल्म 3 मई को स्ट्रीम होने वाली है। उन्होंने इसके लिए एक पोस्ट जारी कर लिखा था-” ये कोई झूठ नहीं है… कन्फर्म कर सकते हैं कि तू झूठी मैं मक्कार में 3 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है”।

Exit mobile version