News Room Post

Shreyas Talpade video: हार्ट अटैक से पहले सेट पर क्या कर रहे थे श्रेयस तलपड़े?, सामने आया शूट का वीडियो

Shreyas Talpade video: डॉक्टरों की टीम और एक्टर की पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक्टर की हेल्थ को लेकर अपडेट भी दिया है। फैंस लगातार भगवान से दुआ कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द ठीक होकर सेट पर वापसी करें। एक फैन ने लिखा- आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं भाई

1. ‘वेलकम टू जंगल के सेट से सामने आया वीडियो
2. सेट पर स्टार्स के साथ कर रहे थे मस्ती

नई दिल्ली।बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े अपने हंसमुख अंदाज से फैंस का दिल जीतते रहे हैं लेकिन किसी को नहीं पता था कि कुछ समय तक चेहरे पर मुस्कान लिए खड़ा शख्स अस्पताल में आईसीयू के बेड पर होगा। एक्टर को हार्ट अटैक आने के बाद से फैंस घबराए हुए हैं लेकिन एक्टर की पत्नी दीप्ति ने बताया है कि अब श्रेयस तलपड़े की हालत स्थिर है और कुछ ही दिनों में अस्पताल से डिस्चार्ज किया दिया जाएगा, हालांकि वो अभी भी आईसीयू में हैं। अब एक्टर का शूटिंग का वीडियो सामने आया है, जिसे हार्ट अटैक से पहले का बताया जा रहा है।

सेट का वीडियो आया सामने

श्रेयस तलपड़े अक्षय कुमार के साथ फिल्म वेलकम टू दा जंगल की शूटिंग कर रहे हैं। कल देर शाम घटना से पहले भी वो शूटिंग सेट पर थे और अपने सीन्स को पूरा कर रहे थे। वीडियो में एक्टर के साथ अक्षय कुमार को भी देखा जा रहा है, बाकी क्रू मेंबर्स मिट्टी को सेट कर अगले सीन की तैयारी कर रहे हैं। वीडियो को देखकर लग रहा है कि एक्टर शूट कर बिल्कुल ठीक थे लेकिन शूट खत्म करने के बाद और घर जाने के बाद अचानक ही उन्हें बैचेनी होने लगी। एक्टर की पत्नी ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद डॉक्टर्स ने उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। फिलहाल एक्टर ठीक हैं और एंजियोप्लास्टी भी सफल रही है।


फैंस ने मांगी दुआ

डॉक्टरों की टीम और एक्टर की पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक्टर की हेल्थ को लेकर अपडेट भी दिया है। फैंस लगातार भगवान से दुआ कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द ठीक होकर सेट पर वापसी करें। एक फैन ने लिखा- आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं भाई #श्रेयसतलपड़े। एक अन्य ने लिखा- विश्वास नहीं हो रहा कि अभिनेता #श्रेयस तलपड़े को दिल का दौरा पड़ा। वह महज 47 साल के हैं.उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।

Exit mobile version