News Room Post

HBD Shruti Haasan: श्रुति हासन एक्ट्रेस सामांथा प्रभु के एक्स हसबैंड को कर रही थी डेट, नागा चैतन्य की इस गलती के कारण दोनों के रिश्ते में आई दरार

HBD Shruti Haasan: एक्ट्रेस के बारे में बहुत कम लोग जानते है कि अभिनेत्री बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ एक अच्छी प्लेबैक सिंगर भी है। श्रुति की माता सारिका ठाकुर और छोटी बहन अक्षरा हासन ने भी अपना करियर एक्टिंग की दुनिया में ही बनाया। आइए एक्ट्रेस के जन्मदिन पर जानते है इनके बारे में कुछ खास बातें

नई दिल्ली। श्रुति हासन भले ही अभी फिल्मों से दूर है लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग आज भी काफी तगड़ी है। एक्ट्रेस आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अभिनेत्री साउथ सिनेमा के खलनायक  कमल हासन की बेटी है। एक्ट्रेस की गिनती बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में होती है। एक्ट्रेस आज अपना 37वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही है। एक्ट्रेस का जन्म 28 जनवरी 1986 को चेन्नई में हुआ था। एक्ट्रेस के बारे में बहुत कम लोग जानते है कि अभिनेत्री बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ एक अच्छी प्लेबैक सिंगर भी है। श्रुति की माता सारिका ठाकुर और छोटी बहन अक्षरा हासन ने भी अपना करियर एक्टिंग की दुनिया में ही बनाया। आइए एक्ट्रेस के जन्मदिन पर जानते है इनके बारे में कुछ खास बातें-

नागा चैतन्य से हुआ था प्यार

वहीं श्रुति की शिक्षा की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपनी शुरुआती शिक्षा लेडी अदनल स्कूल से की है। एक्ट्रेस को बचपन से ही गाना गाने में काफी रुची थी, लेकिन अपनी खूबसूरती की वजह से श्रुति एक्टिंग की दुनिया में आ गई। श्रुति हासन ने बॉलीवुड और टॉलीवुड की कई शानदार फिल्में करके नाम कमाया है। वहीं श्रुति के पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने समांथा प्रभु के एक्स पति नागा चैतन्य को डेट किया था दोनों एक दूसरे से काफी प्यार करते थे और दोनों हमेशा के लिए एक दूसरे के होना चाहते थे हालांकि, कहा जाता है कि एक इंवेंट के दौरान श्रुति, नागा और अक्षरा एक साथ शामिल थे लेकिन अक्षरा को कोई काम था जिस कारण श्रुति ने चैतन्य से अपनी छोटी बहन को ड्रॉप करने को कहा। चैतन्य किसी कारण की वजह से ऐसा नहीं कर पाए और दोनों के बीच दरारें आ गई।

एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट

वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ गब्बर इज बैक, जैसी शानदार फिल्म की हैं। इसके अलावा श्रुति वेलकम बैक और रमईया वस्तावईया जैसी फिल्मों में नजर आई। साथ ही एक्ट्रेस थ्री, सालार, वीरा सिम्हा रेड्डी, रेस गुर्राम, क्रैक जैसी फिल्में कर चुकी है।

Exit mobile version