नई दिल्ली। छोटे पर्दे का पॉपुलर सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है। हर वर्ग के लोग सीरियल को देखना पसंद करते हैं लेकिन अब फैंस के लिए बुरी खबर है। शो से अंगूरी भाभी का पत्ता साफ होने वाला है। जी हां खबरें हैं कि शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभा रही शुभांगी अत्रे शो छोड़ सकती हैं। हालांकि शुभांगी ने अभी तक इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
लंबे ब्रेक पर जा रही हैं अंगूरी भाभी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ब्रेक लेने के मूड में हैं। खबरें हैं कि एक्ट्रेस शूटिंग से ब्रेक ले रही हैं। इसी वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि शुभांगी शो को अलविदा कह सकती हैं। हालांकि खबरें ये भी हैं कि एक्ट्रेस ब्रेक के बाद शो में वापसी करेंगी और वो फिलहाल 1 महीने के ब्रेक पर ही जा रही हैं। बताया जा रहा है कि शुभांगी को अपनी बेटी को यूएस भेजना है, जहां वो अपनी बेटी को आगे की पढ़ाई के लिए भेज रही हैं। ऐसे में बेटी को सेटल करना भी जरूरी है। इसी कारण एक्ट्रेस ने कुछ समय का ब्रेक लिया हैं। हालांकि एक्ट्रेस की तरफ से इन खबरों को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई हैं।
अपने हिस्से की शूटिंग की कर चुकी हैं पूरी
रिपोर्ट्स का दावा है कि शुभांगी ने पहले ही अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है और वो अब अपना फोकस बेटी की पढाई पर शिफ्ट करना चाहती हैं। गौरतलब है कि शुभांगी से पहले शो में अंगूरी भाभी का रोल शिल्पा शिंदे प्ले कर रही थी लेकिन उन्होंने शो के मेकर्स और डायरेक्टर्स पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और शो को छोड़ दिया था। इसके अलावा शो में कई बार गौरी मैम भी बदल चुकी है।