News Room Post

Siddhant Chaturvedi Corona Positive: कोरोना की चपेट में आए ‘गली ब्वॉय’ फेम सिद्धांत चतुर्वेदी, खुद किया होम क्वारंटीन

Siddhant Chaturvedi Corona Positive: 'गली ब्वॉय' फेम सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) कोरोना की चपेट में आ गए हैं। ये जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है।

मुंबई। मुंबई में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब एक के बाद एक बॉलीवुड सितारें इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। पहले रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली और मनोज बाजपेयी कोरोना संक्रमित हो गए। अब ‘गली ब्वॉय’ फेम सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) कोरोना की चपेट में आ गए हैं। ये जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है। जिसके बाद उन्होंने खुद को घर पर ही क्वारंटीन कर लिया है।

ये जानकारी सिद्धांत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दी है। जिसमें उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, ‘मेरी फिक्र करने के लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं कंफर्म कर रहा हूं कि मैं कोविड-19 पॉजिटिव हो गया हूं। मैं ठीक महसूस कर रहा हूं और खुद को घर पर क्वारंटीन कर लिया है। डॉक्टर की सलाह पर मैं सारी एहतियात बरत रहा हूं। पॉजिटिव रहकर इससे निपट रहा हूं।’

आपको बता दें कि जब से 27 वर्षीय सिद्धांत ने ये जानकारी शेयर की है, तब से उनके फैंस उनके लिए जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। आपको बता दें कि उन्होंने रणवीर सिंह और आलिया भट्टी की फिल्म गली ब्वॉय में खास रोल निभाया था, जिससे उन्हें काफी फेम मिला था।

एक दिन पहले ही सिद्धांत ने एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें वो एक कमरे की खिड़की के पास बैठे नजर आ रहे थे। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ”मेरी खिड़की से तो दुनिया चौकोर लगती है, काश इसके सारे कोने बराबर होते।”

सिद्धांत के वर्क फ्रंट कि बात करें तो वो कैटरीना कैफ और ईशान खट्टर कि फिल्म फोन भूत में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो बंटी और बबली 2 में नजर आने वाले हैं। कुछ समय पहले उन्होंने दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे के साथ शकुन बत्रा की फिल्म की भी शूटिंग की है।

Exit mobile version