नई दिल्ली। फाइनली आज बी टाउन का क्यूट कपल सिद्धार्थ और कियारा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा और सिद्धार्थ की मेहंदी और हल्दी की रस्में भी पूरी हो चुकी हैं। रस्में से जुड़े कुछ छोटे-छोटे वीडियोज सामने आ रहे हैं जिन्हें देखकर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ गया है। अब फैंस दोनों को दूल्हा-दुल्हन बने देखने चाहते हैं। इसी बीच दोनों की संगीत सेरेमनी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि संगीत में करण जौहर और शाहिद कपूर ने रंग जमा दिया।
संगीत में मचाया करण जौहर ने तहलका
5 फरवरी को सूर्यगढ़ के महल में सिद्धार्थ और कियारा का संगीत होस्ट किया था।जिसमें सबसे ज्यादा रंग करण जौहर और शाहिद कपूर ने जमाया। बताया जा रहा है कि संगीत नाइट में करण जौहर और शाहिद कपूर ने काला चश्मा सॉन्ग पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। इसके अलावा दूल्हा-दुल्हन के परिवार वालों ने गोरी नाल इश्क मिट्ठा, रंगसारी,मेंहदी लगाकर रखना, साजन जी घर आए, तेरा बन जाऊंगा, रांझना जैसे गानों पर डांस रोमांटिक डांस किया।संगीत नाइट में जातर सिद्धार्थ और कियारा की फिल्मों के ही गाने बजाए गए। डीजे की कमान डीजे गणेश ने संभाली, जो बॉलीवुड के पॉपुलर डीजे हैं।
Sangeet night #SidKiaraWedding #SidharthMalhotra #KiaraAdvani #SidKiaraKiShadi #SidKiara pic.twitter.com/32yfk9xrhv
— Ishita (@IshitaK68788525) February 6, 2023
करीबी रिश्तेदारों के बीच होगी शादी
बताया जा रहा है कि शादी में सिद्धार्थ और कियारा के बहुत ही करीबी रिश्तेदारों ही शामिल होंगे। हालांकि दूल्हे सिद्धार्थ की तरफ से ज्यादा लोग आए हैं, जबकि कियारा के परिवार की तरफ से सिर्फ 10 लोग ही शामिल हुए हैं। सिद्धार्थ की तरफ से 17 परिवार वाले ही शादी में शामिल हो रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोपहर तीन बजे के बाद शादी की रस्में शुरू हो जाएगी और कपल बावड़ी में फेरे लेने वाला है। शादी बिल्कुल रॉयल राजस्थान स्टाइल में होने वाली है, हालांकि अब कियारा और सिद्धार्थ का लुक देखने बाकी है। फैंस उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।