News Room Post

सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता बिग बॉस 13, प्राइज़ मनी में मिले इतने लाख रुपये

नई दिल्ली। 140 दिनों तक चले बिग बॉस का 13वां सीजन आखिरकार 15 फरवरी को खत्म हो गया है। इस सीजन में टीवी जगत के हैंडसम हंक सिद्धार्थ शुक्ला विजेता बने हैं। उन्हें 50 लाख रुपये प्राइज मनी और ट्रॉफी मिली। सिद्धार्थ के साथ दोस्ती और दुश्मनी का रिश्ता निभाने वाले आसिम रियाज़ इस शो के रनर अप रहे और शहनाज़ गिल टॉप 3 में जगह बनाने में कामयाब रहीं।

आपको बता दें कि सिद्धार्थ को 50 लाख रुपये प्राइज़ मनी के साथ ट्रॉफी भी दी गयी। हालांकि इस शो में पहले से ही सिद्धार्थ की जीत काफ़ी हद तक तय मानी जा रही थी। सोशल मीडिया में उनको मिले समर्थन और सेलेब्रिटीज़ के समर्थन के चलते उन्हें विजेता के तौर पर देखा जाने लगा था। हालांकि आसिम रियाज़ की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से उन्हें भी जीत का प्रबल दावेदार माना गया था।

पारस छाबड़ा 10 लाख रुपये लेकर आउट हुए

शनिवार रात 9 बजे शुरू हुए ग्रैंड फ़िनाले में छह फाइनालिस्ट्स सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज़, शहनाज़ गिल, आरती सिंह, रश्मि देसाई और पारस छाबड़ा बचे थे। सबसे पहले पारस छाबड़ा 10 लाख रुपये लेकर आउट हुए थे। उनके बाद आरती सिंह बेघर हुईं। आरती को उनकी मॉम घर से बाहर लेकर आयीं। रश्मि देसाई का इविक्शन रोहित शेट्टी ने करवाया।

सिद्धार्थ के काम की बात करें तो..

सिद्धार्थ के काम की बात करें तो उन्होंने छोटे पर्दे पर बतौर एक्टर बालिका वधू, दिल से दिल तक जैसे शोज़ से पहचान बनाई। वहीं, वरुण धवन के साथ वो बद्रीनाथ की दुल्हनिया में नज़र आये थे। शो में सिद्धार्थ की जर्नी काफ़ी दिलचस्प रही। आसिम के साथ दोस्ती और फिर दुश्मनी काफ़ी मशहूर रही तो रश्मि देसाई के साथ भी उनकी तीखी नोकझोंक और मस्ती मज़ाक ख़बरों में रही। सिद्धार्थ को घर में टाइफायड भी हुआ, जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए घर से बाहर ले जाया गया था।

सिद्धार्थ शुक्ला की जीत पर उठा सवाल

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट किश्वर मर्चेंट ने सिद्धार्थ शुक्ला की जीत पर सवाल उठाए हैं। सिद्धार्थ के बिग बॉस 13 विनर बनने के बाद किश्वर मर्चेंट ने ट्वीट कर लिखा- क्या प्रेडिक्टेबल सीजन था। पारस छाबड़ा ने पैसों के साथ शो छोड़ा, आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला टॉप 2 में थे। पूरी तरह से एक अनडिजर्विंग कैंडिडेट ने शो जीता।

Exit mobile version