News Room Post

Sidharth And Kiara Wedding: शादी के बाद इस बंगले में शिफ्ट हो सकते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी

Sidharth And Kiara Wedding: यहां हम आपको बताएंगे कि आखिर सिद्धार्थ और कियारा शादी के बाद एक साथ कहां रहने वाले हैं।

नई दिल्ली। सिद्धार्थ और कियारा शादी के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। दोनों कल संगीत सेरेमनी का हिस्सा रहे और आज मेहंदी के फंक्शन का भी दोनों ही कपल हिस्सा होने वाले हैं। जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में जश्न की तैयारियां हो गई हैं और मेहमान की आवजाही लगी हुई है। बड़े से बड़े मेहमान जैसलमेर पहुंच रहे हैं। मीडिया भी सिद्धार्थ और कियारा की शादी में आए लोगों को स्पॉट करने में व्यस्त हैं। हालांकि मीडिया को आमंत्रित नहीं किया गया है और सिद्धार्थ और कियारा चाहते हैं कि उनकी शादी की कोई भी फोटो जब तक वो न चाहें तब तक बाहर न जाए। जहां सिद्धार्थ और कियारा की शादी की फोटो का दर्शक इंतज़ार कर रहे हैं वहीं आपको बता दें शादी के बाद दोनों ही कपल ने बड़े बंगले में रहने का प्लान बनाया है। यहां हम आपको बताएंगे कि आखिर सिद्धार्थ और कियारा शादी के बाद एक साथ कहां रहने वाले हैं।

मिड डे की रिपोर्ट की मानें तो सिद्धार्थ पिछले कई महीनों से एक घर की तलाश कर रहे हैं। सिद्धार्थ फिलहाल पाली हिल में बने एक अपार्टमेन्ट में रहते हैं लेकिन शादी के बाद सिद्धार्थ ने बंगले में रहने का प्लान बनाया है। कुछ रिपोर्ट ने दावा किया है कि जुहू में सिद्धार्थ ने कुछ घर को चुन रखा है और हो सकता है सीफेसिंग बंगले में सिद्धार्थ और कियारा रहने का प्लान बना सकते हैं।

सिद्धार्थ बांद्रा में ही भी घर लेने के बारे में सोच रहे हैं जहां से उन्हें समुद्र का नज़ारा देखने को मिले। सिद्धार्थ मल्होत्रा को जेवीपीडी में बना एक बंगला पसंद आया है। ये बंगला करीब 3500 स्क्वायर फीट में बना हुआ है। पिंकविला की खबर की मानें तो करीब 70 करोड़ रूपये इस घर की कीमत बताई जा रही है। फ़िलहाल शादी के बाद दोनों ही कपल पाली हिल अपार्टमेंट में रहने वाले हैं लेकिन जैसे ही बंगले का कुछ फाइनल होता है तो दोनों ही कपल बंगले में शिफ्ट होने वाले हैं।

आपको बता दें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की संगीत पार्टी करीब सुबह 4 बजे तक चली है जिसमें बहुत से सेलेब और मेहमानों ने हिस्सा लिया है। इसके अलावा परिवार वालों ने भी मुख्य परफॉर्मेंस इन कपल्स के लिए किया है। डीजे गणेश ने सिद्धार्थ और कियारा की वेडिंग में डीजे की धुन पर सभी को नचाने का काम किया है। इससे पहले उन्होंने अली फज़ल और ऋचा चड्ढा, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, और करण जौहर की पार्टी में डीजे बजाया है।

Exit mobile version