नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की चर्चा चारों तरफ है। उनके लहंगे से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा की शेरवानी की चर्चाएं हैं। आने वाले मेहमानों की चर्चाएं हैं। मेहमानों ने क्या खाया और क्या पिया उसकी चर्चाएं हैं। लगातार सिर्फ सिद्धार्थ और कियारा की चर्चा ही जश्न का माहौल बनाए हुए हैं। 7 फरवरी 2023 को सिद्धार्थ और कियारा एक दूसरे से परिणय बंधन में बंध गए और अब दोनों अपने रिसेप्शन की तैयारी में लग गए हैं। कपल्स अपनी रिसेप्शन की पार्टी को दिल्ली और मुंबई दोनों जगह सेलेब्रेट करना चाहते हैं। शादी के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की विदाई के दौरान क्या कुछ हुआ यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।
आपको बता दें मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कियारा आडवाणी अपनी बिदाई के समय बहुत जोर से फफक-फफक कर रोने लगीं। उनके साथ ही साथ उनका पूरा परिवार और संबंधी भी इमोशनल हो गए और माहौल संगीन हो गया। कियारा अपने भाई मिशाल आडवाणी से गले लगकर, लिपटकर रोने लगीं। इसके अलावा कियारा आडवाणी की मां जेनेविव आडवाणी भी कियारा के साथ रोने लगीं।
A dreamy reel-to-real love story and ab inn dono ki permanent booking ho gayi hai!
Congratulations to this beautiful couple @SidMalhotra and @advani_kiara!✨ pic.twitter.com/ApqeFWsGSP
— Dharma Productions (@DharmaMovies) February 7, 2023
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कियारा आडवाणी ने अपने आंसुओ को रोकने की बहुत ज्यादा कोशिश की और बहुत देर तक उन्होंने उसे रोके रखा। लेकिन बिदाई के समय कियारा खुद को रोक नहीं पाई और अपने रिश्तेदारों के साथ रोने लगीं। जब सभी पूरी तरह से इमोशनल हो गए थे और माहौल इमोशनल था ऐसे समय में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सबका दिल जीत लिया।
A love story told in kaliras!?#KiaraAdvani‘s kaliras featured details from her relationship with #SidharthMalhotra. pic.twitter.com/NmzsBxJ2jr
— Filmfare (@filmfare) February 8, 2023
मीडिया खबरों के अनुसार, ऐसे माहौल में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने तुरंत वहां मौजूद लोगों के ये विश्वास दिलाया कि “वो घर के दामाद की तरह नहीं हैं बल्कि घर के बड़े बेटे की तरह हैं।” कियारा का पूरा परिवार सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस बात से उन्हें बहुत सारा प्यार करने लगता है। सिद्धार्थ के इतना कहने के बाद सभी एक साथ एकत्र होकर बिदाई की रस्म में लग गए। आपको बता दें सिद्धार्थ ने सिर्फ इतना ही नहीं किया बल्कि व्यक्तिगत रूप से सभी मेहमानों की सुविधाओं और आराम का ध्यान रखा। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सिर्फ अपने परिवार का ही नहीं बल्कि कियारा के परिवार के सभी रिश्तेदारों का व्यक्तिगत रूप से ख्याल रखा, उन्हें सम्मान दिया, और एक बेस्ट होस्ट की तरह सबका ध्यान रखा।