News Room Post

Sidharth Malhotra And Kiara Advani Wedding: सामने आया सिद्धार्थ-कियारा की शादी का कार्ड, साधारण है, लेकिन अलग बात है

Sidharth Malhotra And Kiara Advani Wedding: सिद्धार्थ और कियारा की शादी से जुड़ी तमाम खबरें हमारे सामने लगातार आ रही हैं और अब सिद्धार्थ और कियारा की शादी के कार्ड की फोटो भी बाहर आ गई है यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।

नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक दूसरे के हो गए हैं और इस बात की जानकारी दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी और तब जाकर दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर हर जगह छा गईं। सिद्धार्थ और कियारा अपनी फोटोज में बहुत ज्यादा खूबसूरत दिखे। कल सुबह से लेकर शाम तक दर्शक दोनों की फोटोज़ का इंतज़ार कर रहे थे। शाम को फोटो आने के बाद वो सोशल प्लेटफार्म का हिस्सा हो गईं और लोगों के रिश्तेदारों और करीबियों में साझा हो ने लग गईं। सिद्धार्थ और कियारा की शादी से जुड़ी तमाम खबरें हमारे सामने लगातार आ रही हैं और अब सिद्धार्थ और कियारा की शादी के कार्ड की फोटो भी बाहर आ गई है यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।

पिंकविला की एक रिपोर्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के शादी के कार्ड को रिवील किया गया है। इस फोटो में दोनों की ही शादी का कार्ड भले ही साधारण लग रहा हो लेकिन उसमें एक राजसी ठाठ दिख रहा है। कार्ड में आपको शिष्टता, भी देखने को मिलती है। अगर बात करें कियारा और सिद्धार्थ के कार्ड की तो सबसे पहले बीच में सिद्धार्थ और कियारा का नाम लिखा हुआ है।

इस कार्ड में आपको सिद्धार्थ और कियारा का एक मोनोग्राम भी बना हुआ दिखता है जिसके नीचे सिद्धार्थ और कियारा का नाम अंकित है। सिद्धार्थ और कियारा के इस कार्ड में आपको ज्यादा रंग देखने को नहीं मिलते हैं बल्कि कार्ड को सिर्फ सफेद और ब्राउन और ब्लैक रंग ही दिया गया है। कार्ड में आपको किनारे-किनारे पत्तियां बनी हुईं दिखती हैं। इसके अलावा नीचे के साइड में आपको एक विरासत की संरचना देखने को मिलती है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के इस कार्ड में आपको शादी के फंक्शन की डेट और वेन्यू भी लिखा हुआ दिखाई देते है। कार्ड में साफ़ तौर से लिखा हुआ है 5 से 7 फरवरी तक दोनों के वेडिंग फंक्शन होने हैं और इन फंक्शन को जैसलमेर का सूर्यगढ़ पैलेस में मनाया जाएगा। सिद्धार्थ और कियारा का ये कार्ड क्रीमी लुक भी देता है। भले ही बेहद साधारण ढंग से इस कार्ड की संरचना की गई लेकिन फिर भी आपको ये कार्ड सुंदर, मनोहर, ललित और सजीला दिखता है। कल यानी बीते दिन दोनों की शादी हो गई और अब फिलहाल दोनों ही कपल शादी के समारोह के बाद, रिसेप्शन की तैयारी में व्यस्त होने वाले हैं।

Exit mobile version