News Room Post

Sidhu Moosewala: सिद्धू मूसेवाला का SYL गाना हुआ यूट्यूब से डिलीट, विवादित बातों से भरा हुआ था पूरा गाना

Sidhu Moosewala: सिद्धू मूसेवाला का SYL गाना हुआ यूट्यूब से डिलीट, विवादित बातों से भरा हुआ था पूरा गाना, सिद्धू मूसेवाला के गाने में राज्यों को, भारत से अलग करने की मांग भी थी, जिसको लेकर भारत के लोगों में काफी गुस्सा था ।

नई दिल्ली। सिद्धू मूसेवाला, सिंगर जो कई बार विवादों में रहे हैं और अभी हाल ही में कुछ दिन पहले रिलीज़ हुआ उनका गाना, SYL भी विवाद में आ गया था जिसे सरकार द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद, आज यूट्यूब ने हटा दिया है। जिसको लेकर सिद्धू मूसेवाला के फैंस में हलचल सी मच गयी है। आपको बतादें सिद्धू मूसेवाला का गाना विवादों से भरा हुआ था जो देश को तोड़ने की बात कर रहा था और असंवैधानिक कार्यों को सही ठहरा रहा था। सिद्धू मूसेवाला के गाने में राज्यों को, भारत से अलग करने की मांग भी थी, जिसको लेकर भारत के लोगों में काफी गुस्सा था । जिसे देखते हुए सरकार ने सख्त एक्शन लेकर, शिकायत दर्ज़ करायी और अब वह गाना यूट्यूब में खोजने पर नहीं मिल रहा है।

गाना हुआ डिलीट

सिद्धू मूसेवाला का आखिरी गाना उन्ही के द्वारा लिखा और कंपोज़ किया गया है जिसे 1 घंटे के अंदर 10 लाख लोगों ने देख लिया था लेकिन अब उस गाने को डिलीट कर दिया गया है, और बताया गया है कि सरकार की शिकायत के कारण से इस गाने को डिलीट किया गया है। गाने पर 27 मिलियन के आस पास व्यूअर थे। गाने में आतंकवादी बलविंदर सिंह जटाना की भी फोटोज़ था जो कि प्रो खालिस्तानी बब्बर खालसा ग्रुप का मेंबर था। इसके अलावा गाने की लिरिक्स देश को आपस में विभाजित करने वाली थी। आपको बता दें, पंजाब रावी-ब्यास नदी के पानी के अपने हिस्से के पुनर्मूल्यांकन की मांग कर रहा है, और वो अन्य राज्यों को पानी देना नहीं चाहता है उसी का जिक्र सिद्धू मूसेवाला अपने गाने में करते हैं जिसे अब हटाया गया है।

आपको बतादें सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से लगातार सिद्धू मूसेवाला चर्चा में बने हुये हैं।

Exit mobile version