नई दिल्ली। आज देश में उथल-पुथल मची है क्योंकि भारत ने देर रात पाकिस्तान के पाक अधिकृत कश्मीर के 9 ठिकानों पर बमबारी की है जहां आतंकी संगठन अपना डेरा जमाए बैठे थे। भारतीय सेना ने इन सभी महिलाओं के सिंदूर का बदला दिया है, जिन्होंने अपनी आंखों के सामने अपने ही सिंदूर को उजड़ते हुए देखा है। लगातार बड़े अधिकारी और सैन्य अधिकारी बैठक कर रहे हैं और आगे की रणनीति तय कर रहे हैं। इस एक्शन की सराहना हर कोई हर रहा है, पहले भोजपुरी की एक्ट्रेस अंजना सिंह ने सेना की सराहना की और अब अक्षरा सिंह ने भावुक कर देना पोस्ट शेयर किया है तो चलिए जानते हैं कि अक्षरा सिंह ने क्या शेयर किया है।
आसमान से आग बनकर बरस रहा सिंदूर- अक्षरा
अक्षरा सिंह ने अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है और सिंदूर ऑपरेशन को लेकर बड़ी बात कही है। एक्ट्रेस ने मांग भरी महिला की फोटो शेयर कर की है जिसके सामने फौजी बंदूक लिए खड़ा है। पिक्चर पर लिखा है-सिंदूर केवल एक औरत की मांग की लकीर नहीं होती..तुमने सिंध में इसे मिटाने की कोशिश की थी..अब इसे आसमान से आग की तरह बरसते हुए देखों..सिंदूर खूबसूरती का प्रतीक नहीं है.. । एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- जय हिंद..। एक्ट्रेस के पोस्ट को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं।
यूजर्स को पसंद आया पोस्ट
एक यूजर ने लिखा- मोदी जी ने ये काम बहुत बढ़िया किया है..जय हो हमारी सेना। एक दूसरे यूजर ने लिखा- सेना ने धर्म बता दिया..जय हिन्द..जय सनातन। एक अन्य ने लिखा- ये ऑपरेशन सिंदूर नहीं था..ये था ऑपरेशन तंदूर..भून डाला पाकिस्तान को। एक्ट्रेस के पोस्ट पर आपको कई ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो दो दिन पहले ही अक्षरा और प्रिया मलिक का गाना खेला होबे रिलीज किया है। इससे पहले उनका बनारसी साड़ियां भी रिलीज हुआ था।