News Room Post

Armaan Malik Engagement: बधाई…सिंगर अरमान मलिक ने कर ली सगाई, लेडी-लव को Kiss कर लगाई रिश्ते पर मुहर

नई दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी हैं। सिंगर ने अपनी पसंदीदा लड़की से सगाई कर ली है और दुनिया के सामने अपने रिश्ते पर मुहर भी लगा दी है। सोशल मीडिया पर इस वक्त अरमान मलिक ही ट्रेंड कर रहे हैं और हर कोई सिंगर को नई जर्नी के लिए दिल खोलकर बधाई दे रहा है। बता दें कि सिंगर ने सोशल मीडिया फैशन इंफ्लुएंसर आशना श्रॉफ से सगाई की है। दोनों ही काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे, और अब अपने रिश्ते को पब्लिक कर दिया है।


अरमान को मिली अपनी लेडी लव

गायक अरमान मलिक ने अपनी सगाई की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है,जिसमें वो अपनी पार्टनर आशना श्रॉफ को रिंग पहनाते हुए दिख रहे हैं। सिंगर ने घुटनों के बल बैठकर उन्हें अंगूठी पहनाई है। वहीं दूसरी फोटो में सिंगर आशना पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं और उन्हें किस कर रहे हैं। इस मौके पर आशना के चेहरे पर गजब की खुशी देखने को मिल रही है। दोनों एक साथ बहुत ही प्यारे लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर नए कपल को बधाई मिलना भी शुरू हो चुकी हैं। फैंस और बॉलीवुड के जाने-माने चेहरे अरमान को बधाई दे रहे हैं।


यूजर्स को हो रहा है दुख

एक यूजर ने दुखी होते हुए लिखा- पता नहीं आज कितनी लड़कियों के दिल टूटने वाले हैं। जबकि एक दूसरे यूजर ने लिखा- एक और हिंदू लड़की बुर्का पहनने के लिए तैयार है। एक अन्य ने लिखा- इस अरमान ने तो सभी लड़कियों के अरमानों पर पानी फेर दिया और मेरे भी… लेकिन मेरी इच्छा है कि मुझे मेरे सपनों का अरमान जल्दी ही मिले। बता दें कि अरमान बॉलीवुड के जाने माने सिंगर डब्बू मलिक के बेटे हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रक्त चरित्र से की थी। उन्होंने बॉलीवुड के लिए कई गाने गाए हैं, जिसमें हुआ है आज पहली बार, बोल दो न जरा,पहला प्यार( कबीर सिंह), जब तक, मैं रहूँ या ना रहूं..जैसे गाने गाए हैं

Exit mobile version