News Room Post

Singer Surinder Shinda Death: नहीं रहे पंजाबी गानों में अपनी सुरीली आवाज से जान डाल देने वाले सिंगर सुरिंदर शिंदा, आज सुबह हुआ निधन

Singer Surinder Shinda Death: निजी जीवन की बात करें तो सिंगर का असली नाम सुरिंदर पाल धम्मी था। सिंगर पंजाब के लुधियाना के छोटी अयाली गांव के रहने वाले थे। उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम मनिंदर शिंदा है। हाल ही में  बेटा मनिंदर शिंदा ने अपने पिता की अस्पताल से वीडियो शेयर की थी

surindra

नई दिल्ली।पंजाबी गानों में अपनी सुरीली आवाज से जान डाल देने वाले सिंगर सुरिंदर शिंदा अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। मीडिया  रिपोर्ट्स की मानें तो आज सुबह ही सिंगर ने आखिरी सांस ली। बता दें कि सिंगर की तबीयत काफी समय से खराब चल रही थी और तबीयत में कुछ खास सुधार भी नहीं आ रहा था,जिसके बाद डॉक्टर्स ने वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया। हालांकि आज सुबह सिंगर का निधन हो गया। निधन की खबर आते ही सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ पड़ी है।हर कोई सिंगर को दिल से श्रद्धांजलि दे रहा है।


कई हिट्स सॉन्ग दिए

बताया जा रहा है कि सिंगर ने सुबह 7.30 आखिरी सांस ली। बता दें कि सिंगर सुरिंदर शिंदा का पंजाब इंडस्ट्री में खूब नाम था। उन्होंने हिट पंजाबी गानों के अलावा कई पंजाबी फिल्मों को बनाया है। 64 साल के सिंगर सुरिंदर शिंदा ने ‘ट्रक बिलिया’ और ‘पुत्त जट्टन दे’ जैसे हिट गाने इंडस्ट्री को दिए हैं। इसके अलावा ‘उचा दर बेब नानक दा’ और ‘पुत्त जट्टां दे’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग भी करते दिखे थे। उनका सिंगिंग में करियर काफी धमाकेदार रहा। उन्होंने जट जियोना मोर’, बलबीरो भाभी’, ‘काहर सिंह दी मौत’ और पुत्त जट्टन दे’ जैसे गाने गाए हैं।


पहले भी उड़ी की निधन की अफवाह

निजी जीवन की बात करें तो सिंगर का असली नाम सुरिंदर पाल धम्मी था। सिंगर पंजाब के लुधियाना के छोटी अयाली गांव के रहने वाले थे। उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम  मनिंदर शिंदा है। हाल ही में  बेटा मनिंदर शिंदा ने अपने पिता की अस्पताल से वीडियो शेयर की थी और निधन की खबरों को झूठा बताया था। उन्होंने लोगों  से अपील की थी कि उनके पिता के बारे में ऐसी बातें न फैलाई जाएं।

Exit mobile version