नई दिल्ली। टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपथ कल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एक्टर की इस फिल्म में आपको भरपूर एक्शन मिलने वाला है। फैंस अभी एक्टर की एक फिल्म देखने के लिए बेताब है लेकिन टाइगर अपनी दूसरी और मचऑवेटेड फिल्म लेकर आ गए हैं और एक्टर का पहला लुक भी रिलीज हो गया है। ये पोस्टर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन का है, जिसमें टाइगर एसीपी अधिकारी का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म से पहला लुक भी सामने आ गया है। पोस्टर देखकर फैंस काफी एक्साइटेड है और अब उनसे फिल्म के ट्रेलर के लिए इंतजार कर पाना मुश्किल हो रहा है। तो चलिए जानते हैं कि पोस्टर में क्या खास है।
टाइगर का नया पोस्टर रिलीज
फिल्म में टाइगर के अलावा दीपिका पादुकोण, अजय देवगन और रणवीर सिंह भी नजर आने वाले हैं। तीनों स्टार्स ने टाइगर का अब अपनी सिंघम गैंग में स्वागत किया है और पोस्टर भी शेयर किया है। टाइगर के एक साथ तीन लुक जारी किए गए हैं। पहले पोस्टर में टाइगर शर्टलेस दिख रहे हैं और उन्होंने हाथ में बैल्ट पकड़ रखी है। दूसरे पोस्टर में भी एक्टर शर्टलैस है और उन्होंने हाथ में गन ले रखी है। जबकि तीसरे पोस्टर में एक्टर को ब्लैक आउटफिट में दिख रहे हैं और पीछे के स्पोर्ट्स कार खड़ी है। एक्टर के तीनों ही लुक एक से बढ़कर एक हैं। रणवीर सिंह ने लुक को शेयर कर लिखा- “वह सत्य है. वह अमर है….विशेष कार्य बल अधिकारी एसीपी सत्या, ड्यूटी के लिए रिपोर्ट कर रहे हैं! टीम में आपका स्वागत है… द स्पेशल वन, टाइगर ‘द फिनोम’ श्रॉफ!!!।
अजय देवगन और रणवीर सिंह ने किया टाइगर का स्वागत
रणवीर के पोस्ट से ये तो साफ है कि टाइगर फिल्म में पुलिस वाले का रोल प्ले कर रहे हैं और उनके किरदार का नाम सत्या है। सत्या यानी टाइगर अब दुश्मनों से लड़ने के लिए रणवीर और अजय की मदद के लिए आए हैं।इससे पहले दीपिका पादुकोण का फिल्म से लुक जारी किया था, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। दीपिका के एक साथ दो पोस्टर्स रिलीज किए गए थे। जिसमें एक पोस्टर में एक्ट्रेस हाथ में पुलिसवाली बन बंदूक थामे दिख रही है, जबकि दूसरे पोस्टर में एक्ट्रेस के गुंडे के मुंह में बंदूक डाले दिख रही हैं। ऐसा पहली बार है, जब सिंघम गैंग में किसी लीड एक्ट्रेस को शामिल किया गया है।
फैंस को भा गए पोस्टर्स
फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ही कर रहे हैं और हर बार फैंस को ज्यादा मजा आने वाला है क्योंकि फिल्म में एक साथ कई बड़े स्टार दिखने वाले हैं। बता दें कि रोहित शेट्टी को एक्शन से भरपूर फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। रोहित सिंघम के कई पार्ट बना चुके हैं। इसके अलावा वो कॉर्प यूनिवर्स में सिंबा और सूर्यवंशी भी बना चुके हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी।