News Room Post

स्मृति ईरानी ने एकता कपूर के बेटे रवि को दिया प्यारा सा मैसेज, तो टीवी क्वीन ने किया ये रिप्लाई

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी निर्माता एकता कपूर के बेटे रवि कपूर का आज पहला जन्मदिन है। इस मौके पर एकता ने बेटे की पहली झलक मीडिया के सामने दिखायी। वहीं इस मौके पर एकता कपूर की दोस्त और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बहुत ही प्यारा मैसेज लिखा है।

ekta kapoor

मुंबई। टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी निर्माता एकता कपूर के बेटे रवि कपूर का आज पहला जन्मदिन है। इस मौके पर एकता ने बेटे की पहली झलक मीडिया के सामने दिखायी। वहीं इस मौके पर एकता कपूर की दोस्त और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बहुत ही प्यारा मैसेज लिखा है।

स्मृति ने इंस्टा पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि, ‘एक साल पहले तुम्हारी मम्मी और मैं बहुत शांत बैठे थे और तुम्हारे घर आने का इंतजार कर रहे थे। तुम्हारी मां जो हमेशा बहुत बोलती रहती हैं वह उस समय बहुत चुप थीं। तुम्हारे मासा का कहना था कि तुम्हारे साथ 2 स्ट्रॉंग महिलाएं हैं। तुम्हारे नाना-नानी, मामा और भाई तुम्हें बहुत प्यार करते हैं। तुम्हें बहुत सारा प्यार रवि। हैप्पी बर्थडे।’

इसके बाद स्मृति की इस पोस्ट पर एकता कपूर ने लिखा, मासी तुम उसका हमेशा ध्यान रखती हो। इस बात पर ध्यान रखती हो कि रवि की मम्मी उसका ध्यान रख रही है या नहीं। मासी अपनी जॉब(महिला एवं बाल विकास मंत्रालय) को बहुत सीरियसली लेती हैं और घर पर भी अपनी ड्यूटी निभाती हैं।

इसपर स्मृति रिप्लाई करती हैं, एकता कपूर मेरी तुम पर हमेशा नजर रहती है और जो तुम पार्टी में रवि को केक खिला रही थीं, वह सही नहीं था। रवि को शुगर और बाहर का खाना नहीं खिलाना। आपको बता दें, एकता कपूर के बेटे रवि कपूर का आज पहला जन्मदिन है और यह पहला मौका है जब एकता ने उसका चेहरा दिखाया है। हालांकि अभी तक एकता कपूर ने रवि का चेहरा कैमरे पर किसी को शो नहीं किया था। हाल ही में एकता कपूर का पद्मश्री सम्मान दिए जाने का भी ऐलान हुआ है।

 

 

 

Exit mobile version