News Room Post

The Kerala Story: द केरला स्टोरी बनाने में खर्च हुए हैं इतने करोड़ रुपये, जानें किस स्टार ने ली हाईएस्ट फीस

THE KERLA STORY.jpg1

नई दिल्ली। आज सिनेमाघरों में विवादों से घिरी फिल्म द केरला स्टोरी रिलीज हो चुकी है। फिल्म पर बैन को लेकर हाईकोर्ट में याचिका डाली गई थी लेकिन कोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने से मना कर दिया है। कोर्ट का कहना है कि फिल्म में किसी तरह का कोई आपत्तिजनक या किसी भी समुदाय को ठेस पहुंचाने वाला सीन नहीं है। सोशल मीडिया और सियासी गलियारों में फिल्म को लेकर काफी कुछ कहा जा रहा है लेकिन आज हम आपको फिल्म का बजट और फिल्म में काम करने के लिए किस स्टार ने कितनी फीस लगी है,ये बताते हैं।

40 करोड़ में बनी है फिल्म

“द केरला स्टोरी का टोटल मेकिंग बजट 40 करोड़ रुपये है और फिल्म में सबसे ज्यादा फीस फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने ली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने 1 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। फिल्म में अदा के अलावा तीन और एक्ट्रेसेस को देखा गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धि इडनानी, योगिता बिहानी और सोनिया बलानी ने फिल्म के लिए 30-30 लाख रुपये चार्ज किए हैं। जबकि फिल्म की मेल कास्ट में प्रनव मिश्रा ने 15 लाख,  विजय क्रिशनन ने 25 लाख और प्रनय पचौर ने 20 लाख रुपये चार्ज किए हैं।

फिल्म की कहानी को लेकर विवाद

हालांकि फिल्म में अदा के अलावा को कोई बड़ा स्टार नहीं है लेकिन बाकी सभी स्टार्स टीवी की दुनिया के जाने-माने चेहरे हैं। बात अगर फिल्म की कहानी की करें तो फिल्म केरल के नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रही लड़कियों की हैं। जो धर्म पर कम विश्वास करती है और उसी चीज का फायदा एक मुस्लिम लड़की उठाती है और तीनों का ब्रेन वॉश कर उन्हें आतंकी गतिविधियों में शामिल करती हैं। लड़कियों को आईएसआईएस में शामिल किया जाता है और उन्हें यातनाएं दी जाती हैं। फिल्म की कहानी को लेकर केरल में विवाद हो रहा है। सरकार का कहना है कि ये कहानी फर्जी हो सकती है लेकिन केरल की नहीं हो सकती हैं।

Exit mobile version