News Room Post

Ashneer Grover:..तो इस वजह से Shark Tank के जज अशनीर ग्रोवर को एयरपोर्ट पर रोका गया, जान लीजिए पूरा माजरा

नई दिल्ली। अशनीर ग्रोवर  सोशल मीडिया पर किसी ना किसी मसले को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर अपनी आमद दर्ज कराते ही तहलका मचा देते हैं। पलक झपकते ही उनके वीडियोज लाखों में नहीं, बल्कि करोड़ों में लोग देखना पसंद करते हैं। खासकर उनके द्वारा बोले गए कुछ डॉयलाग हमेशा लोगों की जुबां पर अपना जलवा बिखेरते हैं। वहीं, आज सोशल मीडिया पर अशनीर ग्रोवर चर्चा में आ गए। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, एयरपोर्ट पर अशनीर ग्रोवर को पुलिस ने रोक लिया, जिसके बारे में उन्होंने खुद एक्स पर पोस्ट कर जानकारी साझा की है। ग्रोवर ने अपने पोस्ट में कहा कि नमस्ते ! नमस्ते ! क्या चल रहा है भारत में? फिल्हाल से अश्नीर एयरपोर्ट पर रुका चल रहा है जनाब।

तो तथ्य:
1. मई में एफआईआर के बाद से आज सुबह 8 बजे (एयरपोर्ट से लौटने के 7 घंटे बाद) तक मुझे ईओडब्ल्यू से कोई संचार या समन नहीं मिला है।
2. मैं 16-23 नवंबर तक अमेरिका जा रहा था
3. इमिग्रेशन पर उन्होंने कहा कि एलओसी लगा हुआ है सर – ईओडब्ल्यू से चेक कर के बताते हैं
4. मुझे यह अजीब लगा क्योंकि मई में एफआईआर दर्ज होने के बाद से मैं 4 बार अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर चुका हूं – कभी कोई समस्या नहीं हुई और मुझे एक बार भी बुलाया नहीं गया
5. वैसे भी फ्लाइट इसी बीच छूट गई – ईओडब्ल्यू के लोगों ने इमीग्रेशन को निर्देश दिया कि हमें बाहर जाने दिया जाए ताकि हम घर लौट सकें
6. आज सुबह EOW का समन होम डिलीवर हुआ – हमेशा की तरह सहयोग करूंगा कोई नाटक नहीं है। एलओसी हटाने की प्रक्रिया है – मैं उड़ान जोखिम में नहीं हूं – यह साबित करना आसान है। बाकी आपको जो छपना है छपो. पिक्चर चल रही है फ्री में – भूल जाओ! बाकी समयपूर्व मृत्युलेख बहुत बारी लोग लिख चुके हैं – ‘जट्ट मारेया ताड़ मनिये जद तेरामी होवे’! मुझे चिता पर जलाने के 13 दिन बाद तक मुझे मृत घोषित न करें!

जानिए पूरा माजरा

दरअसल, अशनीर ग्रोवर के खिलाफ इस साल मई माह में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके बाद आर्थिक अपराध शाखा की ओर से उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया। यह उसी का नतीजा है कि इन्हें न्यूयॉर्क जाने के क्रम में एयरपोर्ट पर पुलिस द्वारा रोक दिया गया था। दरअसल, अशनीर ग्रोवर पर रेजिलिएंट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ 81 करोड़ रुपए का घाटा करने का आरोप लगा है। इस मामले में बीते मई माह में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

फिलहाल, उनके खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। अब ऐसे में आगामी दिनों में अशनीर ग्रोवर  के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए । न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version