News Room Post

Jawan Twitter Review: ‘जवान’ के रंग में रंगा सोशल मीडिया, फिल्म देखकर थिएटर में झूमे लोग, कहा- ‘ऑल टाइम मेगा ब्लॉकबस्टर’

नई दिल्ली। I am the last of the stars…शाहरुख खान ने एक बार फिर अपने इस स्टेटमेंट को सही साबित कर दिया है। चार साल पहले फ्लॉप फिल्म देकर चार साल तक कोई भी फ़िल्में नहीं देने के कारण जब लोगों को लगने लगा था कि शायद अब शाहरुख खान के युग का अंत हो गया है कि तभी SRK ने लोगों को अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से चौंका दिया और बता दिया कि उनका जमाना कभी खत्म नहीं होने वाला है। 2023 को निश्चित ही शाहरुख खान का साल कहा जाएगा। पहले ‘पठान’ और अब ‘जवान’ से उन्होंने साबित कर दिया है कि वो कहीं गए ही नहीं थे बस बेहतरीन के लिए तैयारी कर रहे थे और अब जब वो चार साल बाद अपने उस बेहतरीन काम के साथ थिएटर्स में लौटे हैं तो हिंदी सिनेमा का मौसम बदल दिया है। किंग खान की ‘जवान’ आज रिलीज की जा चुकी है। शाहरुख़ और उनकी फिल्म का क्रेज इस कदर लोगों के बीच है कि लोगों को तड़के सुबह से थिएटर के बाहर देखा गया है। लोगों ने इस फिल्म को एक त्यौहार के रूप में बदल दिया है और अपने फेवरेट सुपरस्टार की फिल्म का जश्न मनाते दिख रहे हैं। अब ‘जवान’ की पहले शो के बाद लोगों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं।

‘जवान’ के शुरुआती रिएक्शंस के अनुसार लोगों को शाहरुख की ये फिल्म खूब पसंद आ रही है। फिल्म क्रिटिक्स भी फिल्म को मास हिट बता रहे हैं। थिएटर्स से ‘जवान’ के शो की झलकियां भी शेयर की जा रही हैं, जिसमें फैंस की शाहरुख़ खान के प्रति दीवानगी साफ़ नजर आ रही है। तो चलिए आपको दिखाते हैं कुछ मजेदार ट्विटर रिएक्शन्स और बताते हैं कि जनता को कैसी लग रही ‘जवान’!

जाने मानें ट्रेड एक्सपर्ट और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ‘जवान’ को मेगा ब्लॉकबस्टर करार दिया है। साथ ही उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्टिंग और स्क्रीनप्ले की भी खूब तारीफ की है। उन्होंने एटली के सूझ-बूझ और टैलेंट की भी वाहवाही की है और 2023 को SRK का साल बताकर ‘जवान’ की छप्पड़फाड़ कमाई का दावा भी किया है।

मशहूर फिल्म क्रिटिक रोहित जयसवाल ने शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को ब्लॉकबस्टर बताया है और लिखा- ‘ऑल टाइम मास मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म… शाहरुख खान ने ‘पठान’ के बाद एक बार फिर दोहरा शतक लगाया, इस बार बहुत बड़े अवतार में, निस्संदेह ये SRK की अब तक की शीर्ष 5 बड़ी फिल्मों में से एक है। दुनिया के लिए शाहरुख का संदेश जोरदार और स्पष्ट है कि वह बादशाह हैं…एटली को नमन है, इतनी कठिन और जटिल अवधारणा को इतनी आसानी से संभालने के लिए प्रतिभा, धैर्य और अनुभव की आवश्यकता होती है…। लेडी सुपरस्टार नयनतारा हिंदी बेल्ट की नई क्रश, क्या शानदार अभिनेत्री, क्या शानदार अभिनय। विजय सेतुपति शानदार हैं। कुल मिलाकर जवान मनोरंजक है, आकर्षक है, ताली बजाने योग्य और सीटी मार क्षणों से भरपूर है, असाधारण एक्शन सीक्वेंस और दो बादशाहों की उपस्थिति घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ₹500 करोड़ सुनिश्चित करेगी’

वहीं मुंबई के गेयटी गैलेक्सी के बाहर SRK के फैंस ने ह्यूमन पिरामिड बनाकर अपने बादशाह की फिल्म का जश्न मनाया और फिल्म को मास हिट करार दिया।

ओवरऑल कहा जाए तो ‘जवान’ को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। क्रिटिक हो या फैन सभी ‘जवान’ को पॉजिटिव रिव्यूज देकर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। बता दें कि Jawan में शाहरुख खान के अलावा, नयनतारा और विजय सेतुपति मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म ने सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, एजाज खान भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण ने एक स्पेशल कैमियो भी किया है।

Exit mobile version