News Room Post

Priyanka Chopra: “मेरी सक्सेस से जलते हैं कुछ मर्द..!”, बिना नाम लिए प्रियंका चोपड़ा ने किस पर साधा निशाना

Priyanka Chopra: अपने हालिया बयान में प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि मेरे जिंदगी में ऐसे पुरुष हैं जो मेरी सफलता से बेहद खुश हैं और कुछ ऐसे मर्द भी हैं जो मेरी सफलता से असुरक्षित हैं। मुझे लगता है कि मर्दों ने सफलता और आजादी को बेहद करीब और सालों से एंजॉय किया है,ऐसे में किसी महिला का ज्यादा सफल और स्वतंत्र होना उनके क्षेत्र के लिए खतरा है

priyanka.jpg1

नई दिल्ली। सिटाडेल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। वो बॉलीवुड को लेकर रोजाना चौंकाने वाले बयान दे रही हैं। पहले एक्ट्रेस ने बी टाउन के कुछ लोगों पर बिना नाम लिए साइड लाइन करने का आरोप लगाया था और अब एक्ट्रेस ने सक्सेस और कास्टिंग काउच को लेकर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने दावा किया है कि कुछ मर्द हैं जो उनकी सक्सेस से जलते हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा।

कुछ मर्द मेरी सक्सेस से हैं परेशान

अपने हालिया बयान में प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि मेरे जिंदगी में ऐसे पुरुष हैं जो मेरी सफलता से बेहद खुश हैं और कुछ ऐसे मर्द भी हैं जो मेरी सफलता से असुरक्षित हैं। मुझे लगता है कि मर्दों ने सफलता और आजादी को बेहद करीब और सालों से एंजॉय किया है,ऐसे में किसी महिला का ज्यादा सफल और स्वतंत्र होना उनके क्षेत्र के लिए खतरा है। महिला जब घर से बाहर निकलकर काम करती है और पुरुष घर में रहता है तो पुरुष को अपनी महत्वत्ता कम होती दिखती है।उन्होंने आगे कहा कि हमें अपने बेटों को सिखाना चाहिए कि अपनी बहन या मां या प्रेमिका या पत्नी के सामने रोने में, अपना मन हल्का करने में कोई शर्म नहीं। मेरे घर में भी ऐसा हुआ था जब मेरी मां मेरे पिता से ज्यादा कमाने लगी थी लेकिन दोनों ने इगो रखने की बजाय साथ रहकर एक दूसरे का साथ दिया, क्योंकि आना तो घर में ही है।

पति निक को लेकर कही ये बात

एक्ट्रेस ने कहा- आज निक मेरे साथ स्टेज पर आते हैं और मुझे क्रेंद में खड़े होने देते हैं और खुद पीछे रहते हैं…बिना किसी ईगो के..ये मुझे बहुत गर्व महसूस कराता है। उन्होंने आगे कहा कि मेरे ससुराल वाले, दोस्त सभी लोग मेरी सक्सेस से खुश हैं। समाज ने इसे भी एक रेस बना दिया, जोकि नहीं होना चाहिए। जो आगे बढ़ रहा है उसे बढ़ना दिया जाना चाहिए। सक्सेस जेंडर देखकर नहीं आती है।

Exit mobile version