नई दिल्ली। अक्षरा सिंह भोजपुरी जगत की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस हमेशा से ही अपने कड़े बयानों और खुले विचारों के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस की फिल्म रूद्र शक्ति 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है जिसमें आपको विक्रांत सिंह राजपूत के साथ रोमांस कर रही हैं लेकिन इसी बीच अक्षरा सिंह ने बिना नाम लिए किसी पर निशाना साधा है और फैंस का कहना है कि वो पवन सिंह पर निशाना साध रही हैं। उन्होंने मर्दानगी और लांछन लगाने की बाते कही हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या लिखा है।
किसको टारगेट कर रही अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह ने अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है जिसमें वो पुलिस वालों से घिरी दिख रही हैं। फोटो किसी हाइवे का लग रहा है..। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- इल्जाम की उंगली हर बार मुझपर, हर मोड़ पर सिर्फ लांछन लगा दो, मेरी खामोशी को भी तोहमत समझा दो..मुस्कुराहट के भी मायने लिख दो..कह दो तुम ही गलत हो, जब सब कुछ टूट जाए, तब भी कागजों पर मेरा ही नाम लिख देना। गवाह भी तुम.. फैसला भी तुम बन जाना और सजा भी तुम देना..। एक्ट्रेस ने आगे लिखा- अब जो बाकी है, वो भी छोड़ दो मेरे नाम..किसी को मर्दानगी का मेडल चाहिए..अब और भी कुछ बाकी हो तो कर लेना, ताकि और नाम चमका सको…
नहीं लिया किसी का नाम
एक्ट्रेस ने किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन एक्ट्रेस का पवन सिंह से बड़ा विवाद रहा है। फैंस भी पोस्ट को पवन सिंह से जोड़ रहे हैं। जबकि दूसरी तरफ पवन सिंह ने अक्षरा सिंह को लेकर हाल-फिलहाल में कोई बयान या कमेंट बाजी नहीं की है। बता दें कि पवन सिंह और अक्षरा सिंह का लंबा अफेयर रहा था और दोनों की बात शादी तक पहुंचने वाली थी लेकिन अक्षरा ने पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए कि उन्होंने शादी का झांसा देकर उन्हें फंसाया और कई बार मारने की कोशिश भी की।