News Room Post

Janhvi Kapoor Video: फिल्म बवाल की प्रमोशन के बीच जान्हवी कपूर के साथ हुआ कुछ ऐसा, वीडियो देखकर हो जाएंगे लोटपोट

Janhvi Kapoor Video: जान्हवी कपूर उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो अपनी फिटनेस में कोई कोताही नहीं बरतती हैं। जान्हवी कभी अपनी जिम और योगा क्लासेस मिस नहीं करती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस एक बार फिर जिम में पसीना बहाने पहुंची। लेकिन इस बार जान्हवी के साथ जिम में हुआ कुछ ऐसा जिसे देखकर आप भी हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों जोर-शोर से अपनी आने वाली फिल्म ‘बवाल’ के प्रमोशन में लगी हुई हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता वरुण धवन नजर आने वाले हैं। जैसा कि आप जानते हैं जान्हवी आए दिन अपनी खूबसूरती और फिटनेस की वजह से चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की गजब की फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस के इंटरव्यू क्लिप से लेकर एयरपोर्ट लुक वीडियो तक इंटरनेट पर आते ही आग की तरह फ़ैल जाते हैं। अब इसी कड़ी में एक बार फिर जान्हवी कपूर की जिम वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

जान्हवी कपूर उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो अपनी फिटनेस में कोई कोताही नहीं बरतती हैं। जान्हवी कभी अपनी जिम और योगा क्लासेस मिस नहीं करती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस एक बार फिर जिम में पसीना बहाने पहुंची। लेकिन इस बार जान्हवी के साथ जिम में हुआ कुछ ऐसा जिसे देखकर आप भी हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे।

जी हां, जान्हवी वीडियो में ऑरेंज कलर की स्पोर्ट्स ब्रा और शॉर्ट्स पहने ट्रेड मिल पर एक पैर से अपना बैलेंस बनाने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन बैलेंस बनाने की इस जद्दोजहद में जान्हवी लड़खड़ाकर गिर जाती हैं और फिर खुद भी हंसने लग जाती हैं।

जान्हवी की ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लोग एक्ट्रेस को संभलकर वर्क आउट करे की सलाह भी दे रहे हैं। तो कुछ लोग एक्ट्रेस की नो मेकअप ब्यूटी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

आपको बता दें कि जान्हवी कपूर और वरुण धवन अभिनीत फिल्म ‘बवाल’ 21 जुलाई को ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है।

Exit mobile version