नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए ऐसा कहते हैं कि शाहरुख़ खान का जो स्टाइल है, जो उनका रोमांटिक अंदाज है, वो कोई और नहीं कर सकता है और इसीलिए शाहरुख को लास्ट ऑफ़ द स्टार्स कहा जाता है। लेकिन अब कोई है जो शाहरुख़ खान की इस रोमांटिक लेगेसी को आगे बढ़ाने का दम-खम रहता है। जी हां, शाहरुख़ खान के रूहानी अंदाज को आगे ले जाने वाले ये शख्स जिनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ़ हो रही है और ये रातों-रात टॉक ऑफ़ द टाउन बन गए हैं वो कोई और नहीं बल्कि खुद किंग खान के लाडले अबराम खान हैं। तो आइए बताते हैं विस्तार में…
सपोर्ट करने पहुंचा पूरा ”खान- दान”
दरअसल, बीती रात मुंबई में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का एनुअल डे फंक्शन था। इस कार्यक्रम में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपने-अपने बच्चों के साथ पहुंचे। इस कार्यक्रम में महानायक अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन से लेकर करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान तक सबने परफॉर्म किया। लेकिन यहां सबसे ज्यादा अगर किसी ने लाइमलाइट बटोरी तो वो रहे शाहरुख़ खान के बेटे अबराम खान ने। बता दें कि अबराम इसी स्कूल में पढ़ते हैं और इस एनुअल डे फंक्शन में उन्होंने एक प्ले परफॉर्म किया। इस दौरान उन्हें सपोर्ट करने के लिए खुद शाहरुख़ खान अपनी पत्नी गौरी और बेटी सुहाना खान के साथ पहुंचे थे।
पापा के पोज को किया रिक्रिएट
अब अबराम के इस प्ले की वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन क्लिप्स में अबराम एक्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने तो पापा शाहरुख़ के सिग्नेचर डीडीएलजे पोज को भी रिक्रिएट किया है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। लोग अबराम की एक्टिंग के कायल हो गए हैं और उनकी जमकर तारीफ़ करते हुए नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर आई कमेंट्स की बहार
अबराम की एक्टिंग क्लिप्स वायरल होते ही वो रातों-रात टॉक ऑफ़ द टाउन बन गए। नेटिजन्स को उनकी एक्टिंग बेहद पसंद आ रही है। एक यूजर ने कमेंट किया है- ”फाइनली किसी ने सही तरीके से SRK के पोज को किया’‘ एक अन्य यूजर ने लिखा- ”अगला SRK तैयार हो रहा है” एक अन्य ने लिखा- ”शाहरुख़ का बच्चा शाहरुख़ ही बनेगा न” दूसरे यूजर ने लिखा- ”अबराम फ्यूचर एसआरके” और तो और लोगों ने तो अबराम की एक्टिंग को सुहाना खान की एक्टिंग से कंपेयर कर ये तक कह डाला कि- ”अबराम की एक्टिंग सुहाना की एक्टिंग से ज्यादा अच्छी है” यूजर्स ने सुहाना खान को अपने भाई अबराम से एक्टिंग सीखने की सलाह तक दे डाली।