News Room Post

बेटे बाबिल ने शेयर किया इरफान खान का वीडियो, पानी पूरी खाते आए नजर

मुंबई। 2020 के अप्रैल महीने में बॉलीवुड ने अपने दो दिग्गजों को खो दिया है। पहले अभिनेता इरफान खान का निधन हुआ और उसके एक दिन बाद अभिनेता ऋषि कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। दोनों परिवार इस मुश्किल की घड़ी में पुरानी तस्वीरों और वीडियो के जरिए उन्हें याद कर रहे हैं।

हाल ही में इरफान के बेटे बाबिल ने हाल ही में अपने पापा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शायद ही आपने देखा होगा।

इरफान खान के बेटे बाबिल ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें इरफान गोलगप्पे खाते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए बाबिल ने लिखा, ”जब आप इतने लंबे समय तक डाइट पर रहते हैं और फिर शूटिंग खत्म हो जाती है और आप पानी पूरी खा सकते हैं”।

इस वीडियो को देखकर फैंस फिर से भावुक हो गए हैं और उन्हें याद कर रहे हैं। ये वीडियो किसी होटल की लग रहा है, जिसमें इरफान खान पानी पुरी का मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं। पानी पुरी खाने की खुशी इरफान के चेहरे पर साफ दिख रही है।

Exit mobile version