नई दिल्ली। नरगिस दत्त एक भारतीय अभिनेत्री और राजनेता थीं जिन्होंने हिंदी सिनेमा में काम किया। भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे महान अभिनेत्रियों में से एक मानी जाने वाली नरगिस ने अक्सर परिष्कृत और स्वतंत्र महिलाओं को चित्रित किया है। नरगिस की एक्टिंग के साथ-साथ लोग इनकी खूबसूरती के भी दीवाने हैं। अभिनेत्री भले ही आज दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी एक्टिंग को आज भी लोग याद करते है। अपनी बेहतरीन एक्टिंग की छाप नरगिस ने हर किसी के दिल में छोड़ी है। नरगिस अगर आज हमारे बीच होती तो वो आज अपना 94वां जन्मदिन सेलिब्रेट करती। तो चलिए एक्ट्रेस के 94वें बर्थ एनिवर्सरी पर उनके बेटे ने खास अंदाज में विश किया हैं-
मां की बर्थ एनिवर्सरी पर संजय ने उन्हें किया याद
नरगिस दत्त का जन्म 1 जून को 1929 को कोलकत्ता में हुआ था। एक्ट्रेस के जन्मदिन पर उनके बेटे संजय दत्त ने अपनी मां को याद किया है। संजय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। एक्टर ने अपनी मां नरगिस की एक खूबसूरत फोटो साझा कर उन्हें विश किया है। संजय ने लिखा मेरे मार्गदर्शक प्रकाश को, जन्मदिन मुबारक हो, माँ। मैं तुमसे प्यार करता हूं और तुम्हें हमेशा याद करता हूं। संजय के इस पोस्ट पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
ने दी प्रतिक्रिया
संजय के एक पोस्ट पर प्रदीप नाम के यूजर ने लिखा हैप्पी बर्थडे मदर इंडिया। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा शत-शत नमन। वहीं कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर रेड हार्ट कमेंट किया। आपको बता दें कि नरगिस दत्त कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। कई सालों तक इससे लड़ने के बाद नरगिस 51 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गई।