News Room Post

सोनाक्षी सिन्हा का रंगोली और कंगना पर तंज, नेपोटिज्म के मुद्दे पर जारी बहस के बीच कही ये बात

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpoot) की मौत के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म (Nepotism), आउटसाइडर्स-इनसाइडर्स (Outsiders-insiders) की बहस ने जोर पकड़ लिया है। इस मामले पर बॉलीवुड (Bollywood) के कई सितारे खुलकर अपनी राय रख रहे हैं। लेकिन इस सबमें जो सबसे मुखर होकर अपनी राय रख रही हैं वह हैं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और उनकी बहन रंगोली चंदेल। वहीं सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इसी जांच सीबीआई (CBI) से कराने को लेकर भी आवाजें उठी केंद्र सरकार की तरफ से बिहार सरकार के द्वारा की गई इस सिफारिश को मान भी लिया गया।

वहीं कंगना रनौत ने इस मामले में सुशांत की मौत का जिम्मेदार बॉलीवुड मूवी माफिया और इंडस्ट्री में व्यापत नेपोटिज्म को ठहराया था। हालांकि सुशांत के पिता ने इस मामले में मुख्य आरोपी सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को बनाया है। इसके बावजूद फैंस में स्टार किड्स और नेपोटिज्म को लेकर गुस्सा कम नहीं हुआ है।

हाल ही में महेश भट्ट द्वारा निर्देशित और आलिया भट्ट (Alia bhatt) स्टारर फिल्म सड़क 2 को कई मिलियन्स डिसलाइक्स मिले हैं। जो दुनिया में मिलनेवाले सबसे ज्यादा डिसलाइक्स में तीसरे स्थान पर आ गया है। कंगना रनौत भी लगातार नेपोटिज्म के मुद्दे पर कई स्टार किड्स को घेरती रहती हैं। अब इस मामले में शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने कंगना और उनकी बहन रंगोली को लेकर बयान दिया है।


एचटी के साथ इंटरव्यू में बात करते हुए सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने कंगना और रंगोली पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे ये बात बेहद अजीब लगती है कि इस शब्द नेपोटिज्म को जिस भी इंसान ने इतना ज्यादा सनसनीखेज तरीके से प्रस्तुत किया है, उसकी खुद की बहन ही उनका काम मैनेज करती हैं और मुझे नहीं लगता कि मैं इसे ज्यादा अहमियत देना चाहूंगी। इसके अलावा मैं ये भी बता दूं कि मेरे पिता ने कभी किसी प्रोड्यूसर को फोन कर ये नहीं कहा कि आप अपनी फिल्म में मेरी बेटी को ले लो।

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ समय पहले अपना ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया था क्योंकि उन्हें जबरदस्त ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा था। उन्होंने इसके अलावा इंस्टाग्राम पर अपना कमेंट सेक्शन भी डिसेबल कर दिया था। सोनाक्षी ने अपने इंटरव्यू में ये भी कहा कि ट्विटर छोड़ने के बाद से उनकी जिंदगी बेहतर हुई है और उन्हें इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को छोड़ने का कोई अफसोस नहीं है।

सोनाक्षी ने ये भी कहा कि कोई भी इंसान एक्टर होने के चलते या किसी खास परिवार में पैदा होने के चलते ट्रोल होना पसंद नहीं करेगा। वे मानती हैं कि आज के दौर में इंडस्ट्री में इनसाइडर्स से ज्यादा आउटसाइडर्स हैं। सोनाक्षी ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर एक सीरीज भी शुरु की थी जिसका नाम था अब बस। इस सीरीज में वे विशेषज्ञों के साथ मिलकर ऑनलाइन हैरेसमेंट जैसे गंभीर मुद्दे पर बात करती हैं।

Exit mobile version