News Room Post

Dahaad: ओटीटी पर सोनाक्षी सिन्हा डेब्यू करने को हैं तैयार, ‘दहाड़’ में एक दमदार पुलिस ऑफिसर के रूप में दिखेंगी अभिनेत्री

नई दिल्ली। अब धीरे-धीरे बॉलीवुड के सभी एकटर्स और एक्ट्रेस ओटीटी पर डेब्यू कर रहे है। अब इसी बीच सोनाक्षी सिन्हा भी ओटीटी पर छाने के लिए तैयार है। सोनाक्षी सिन्हा की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में होती है। अपनी दमदार और धाकड़ एक्टिंग से एक्ट्रेस लाखों दिलों पर राज करती है। सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही ओटीटी पर डेब्यू करने को तैयार है। दहाड़ के जरिए अभिनेत्री ओटीटी पर अपना जलवा दिखाएंगी। इसका इंतजार सोनाक्षी के साथ-साथ उनके फैंस भी कर रहे है। अब इसी बीच मेकर्स ने फिल्म की डेट का एलान भी कर दिया गया है। तो चलिए जानते हैं सोनाक्षी की इस फिल्म के बारे में पूरी अपडेट-

दहाड़ वेब सीरीज से सोनाक्षी ओटीटी पर करेंगी डेब्यू

दरअसल, दहाड़ वेब सीरीज के जरिए सोनाक्षी सिन्हा ओटीटी पर डेब्यू करेंगी। इस वेब सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा एक पुलिस वाले के रूप में नजर आएंगी जिसमें एक्ट्रेस काफी बेहतरीन लग रही है। प्राइम वीडियो ने आज अपने क्राइम ड्रामा ओरिजिनल सीरीज दहाड़ के लॉन्च को लेकर एलान कर दिया है। इस वेब सीरीज का प्रीमियर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में किया गया था। इसी के साथ रिलीज होने के पहले ही इस सीरीज ने एक कामयाबी हासिल कर ली है। इस साल की शुरुआत में बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर करने वाली यह पहली भारतीय सीरीज है। वहीं अब इस सीरीज का प्रीमियर अमेजन प्राइम पर 12 मई को किया जाएगा।

फिल्म की कहानी हैं दिलचस्प

वहीं इस वेब सीरीज की कास्ट की बात करें तो इसकी कास्ट में सोनाक्षी सिन्हा, विजय वर्मा,  सोहम शाह और गुलशन देवैया मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरीज की कहानी काफी दिलच्स्प है। वेब सीरीज में सोनाक्षी पुलिस वाले का रोल अदा कर रही हैं जिसमें उनका नाम अंजली है। कहानी की बात करें तो पब्लिक टॉयलेट्स में कई महिलाओं की लाश मिलती है जिसे पहले तो सुसाइड का नाम दिया गया लेकिन बार-बार लाश मिलने की वजह से अंजली को शक होता हैं और वह इसके पीछे की वजह खोजती है। दिलचस्प बात ये हैं कि सोनाक्षी अपराधी के साथ ही इस केस की कड़ियों को सुलझाने की कोशिश करती हैं।

Exit mobile version